Bareilly : रामगंगा नगर आवासीय योजना के विभिन्न सेक्टरों के भूखण्डों की लाटरी ड्रा के माध्यम से लगभग रूपये-95 करोड़ की आय प्राप्त हुई।

कार्यालय, बरेली विकास प्राधिकरण, बरेली।

दिनांक 04-09-2024 को बरेली विकास प्राधिकरण के नवीन कार्यालय भवन में रामगंगा नगर आवासीय योजना के विभिन्न सेक्टरों के भूखण्डों की लाटरी ड्रा के माध्यम से लगभग रूपये-95 करोड़ की आय प्राप्त हुई।

आज दिनांक 04-09-2024 का बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा नवीन कार्यालय परिसर में रामगंगा नगर आवासीय के विभिन्न श्रेणी व क्षेत्रफल के रिक्त भूखण्डों के आवंटन हेतु शिविर का आयोजन किया गया।

उक्त शिविर में लाटरी ड्रा के माध्यम से कुल 137 आवासीय भूखण्डों का आवंटन किया गया। प्राधिकरण के आवासीय भूखण्डों के आवंटन से लगभग रूपये-95.00 करोड़ की आय प्राप्त हुई। उक्त आवंटन शिविर में श्री मनिकन्डन ए०, उपाध्यक्ष, बरेली विकास प्राधिकरण, बरेली, श्री योगेन्द्र कुमार सचिव, ब0वि0प्रा0, श्री गौतम सिंह, विशेष कार्याधिकारी, श्री शिवधनी सिंह यादव मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी, श्री ए0पी0एन0 सिंह अधिशासी अभियन्ता आदि उपस्थित रहें।

बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा रामगंगा नगर आवासीय योजना को सफलतापूर्वक विकसित करने के उपरान्त बरेली व आस-पास के जनपद के निवासियों की सुविधा के लिए 238 हेक्टेयर क्षेत्रफल में ग्रेटर बरेली आवासीय योजना विकसित की जा रही है।

इस आवासीय योजना को 13 सेक्टरों में विभाजित किया गया है तथा इस योजना में 5000 से अधिक आवासीय एवं व्यवसायिक भूखण्डों का सृजन किया गया है तथा ग्रेटर बरेली आवासीय योजना के 02 सेक्टरों का रजिस्ट्रेशन भी खोला जा चुका है, जिसमें जन-सामान्य द्वारा अत्याधिक रूचि दिखायी गयी।

ग्रेटर बरेली आवासीय योजना 60 मीटर चौड़े बरेली बीसलपुर मार्ग तथा 80 मीटर चौड़े लखनऊ दिल्ली मार्ग बड़ा बाईपास पर स्थित है। योजना में 45 मीटर व 30 मीटर चौड़ी जोनल रोड का प्राविधान किया गया है, इसके अतिरिक्त आन्तरिक सड़कों की चौड़ाई भी 18 मीटर तक रखी गयी है।

सभी बिजली की लाइने पूरी तरह से भूमिगत रखी गयी है तथा योजना के अन्दर ही 132 के0वी0ए0 का विद्युत उपकेन्द्र भी प्रस्तावित किया गया है, ताकि योजना के निवासियों को विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। ग्रेटर बरेली योजना के अन्दर एम्यूजमेन्ट पार्क कम्यूनिटी सेन्टर आदि भी विकसित किये जा रहे है।

ग्रेटर बरेली आवासीय योजना के अन्दर आवासीय व व्यवसायिक भूखण्डों के अतिरिक्त होटल, अस्पताल, विभिन्न स्तर के शैक्षिक संस्थान व साइबर सिटी, मल्टीप्लैक्स आदि की स्थापना के लिए भी भूखण्ड विकसित किये जा रहे है। योजना के मध्य विशाल स्पोटर्स स्टेडियम विकसित किया जाना प्रस्तावित है।

इसके साथ-साथ लोगों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने के लिए विशाल सेन्ट्रल पार्क व अन्य नेवरहुड पार्क प्रस्तावित किये गये है। योजना के अन्दर ही बरेली विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के आवास भी प्रस्तावित किये गये है, इससे योजना के क्रियान्वयन व अनुरश्रण की निगरानी सतत् रूप से वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जाती रहेगी। ग्रेटर बरेली आवासीय योजना बरेली शहर में आवास व व्यवसाय के लिए सबसे बड़ा आर्कषण बन रही है।

ग्रेटर बरेली आवासीय योजना इस क्षेत्र के आधारभूत ढ़ाचे के विकास के साथ-साथ बड़े पैमानें पर रोजगार सृजन का कार्य भी करेगी। योजना के विकास के साथ-साथ बरेली विकास प्राधिकरण निकटवर्ती गॉवों में भी विकास कार्य करायेगा, ताकि आसपास के गॉव के निवासी भी विकास में सहभागी बन सके। बरेली विकास प्राधिकरण प्रदेश का पहला प्राधिकरण है, जो किसानों से आपसी सहमति के साथ भूमि क्रय करके आवासीय योजना का विकास कर रहा है।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: