Bareilly : आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत दिव्यांगों के नाम मतदाता सूची में शामिल करने हेतु गठित कमेटी के सदस्यों के साथ करी वर्चुअल बैठक
दिव्यांगों को पोस्टल बैलेट,
Assured Minimum Facility (पेयजल, रैंप, व्हीलचेयर, आदि) उपलब्ध कराए जाने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश
बरेली, नवम्बर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत दिव्यांगों के नाम मतदाता सूची में शामिल करने हेतु गठित कमेटी के सदस्यों के साथ वर्चुअल बैठक एन0आई0सी0 सभागार से करी।
जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी (DMCAE) एवं विधानसभा स्तर पर गठित कमेटी (ACCAE) के सदस्यों को आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के निर्वाचन की तैयारियों के सम्बंध में आवश्यक निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने दिव्यांगों को पोस्टल बैलेट,
Assured Minimum Facility (पेयजल, रैंप, व्हीलचेयर, आदि) उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि दिव्यांगजनों को चिन्हित कर उन्हें मतदाता सूची में अवश्य शामिल किया जाये। उन्होंने जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी को निर्देश दिये कि प्रत्येक बूथ पर कितने दिव्यांगजन है उनकी मैपिंग कर लें और प्रत्येक बूथ पर दिव्यांगजन हेतु आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जायें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी(वि/रा) संतोष बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी सदर रत्निका श्रीवास्तव, जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी तथा समिति के सदस्य गण वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़