Bareilly : जिलाधिकारी ने भीषण गर्मी के दृष्टिगत खराब हेंडपम्पो की सूचना देने हेतु हेल्पलाइन नम्बर किये जारी
सूचना प्राप्त होने पर यथाशीघ्र ठीक करवाये जाएंगे हेंडपम्प जिससे आमजन को ना हो असुविधा
बरेली, 28 मई। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने वर्तमान में भीषण गर्मी के प्रकोप को दृष्टिगत ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में आमजन को पीने के पानी की असुविधा ना हो, इस हेतु पांच हेल्पलाइन नम्बर जारी किये हैं।
जिलाधिकारी द्वारा आमजन को सूचित किया गया है कि कोई भी व्यक्ति ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में खराब हेंडपम्पो की सूचना इन हेल्पलाइन नम्बरों पर दे सकते हैं, सूचना प्राप्त होने पर यथाशीघ्र हेंडपम्प ठीक करवाया जायेगा, जिससे आमजन को असुविधा ना हो।
यह हेल्पलाइन नम्बर हैं- 0581-2422031
0581-2422032
0581-2422033
0581-2422034
0581-2990481
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल