Bareilly अतिक्रमण और स्मार्ट सिटी के नाम पर शहर की जनता को किए जा रहा परेशान समाजवादी उतरे सड़कों पर
बरेली । सैकड़ो की संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं नगर निगम में नगर आयुक्त के कार्यालय के सामने जमकर हंगामा किया । सैकड़ संख्या में कार्यकर्ता नगर निगम पहुंचे और नगर आयुक्त का कार्यालय घेर लिया । काफी देर तक नगर आयुक्त के कार्यालय के सामने जमकर प्रदर्शन किया गौरव सक्सेना ने लेट कर प्रदर्शन किया। समाजबादी पार्टी के नेताओ ने इतने तेज नारे लगाए पूरा नगर निगम गूंज उठा ।
समाजबादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी के नेतृत्व में सपा के सैकड़ों कार्यकर्ता नगर निगम ज्ञापन देने पहुचे । समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में धाधंली , अतिक्रमण अभियान में चेहरा और रसूखदारों को देखकर अतिक्रमण के नाम पर तोडना , गरीब ठेले व फंड वालों पर अवैध वसूली , अतिक्रमण के नाम पर
अत्याचार किया जा रहा है , नाला बनाने के नाम पर शहर भर के सभी पेड़ काट दिए गए । इसी कुछ मांगों को लेकर समाजवादी ज्ञापन सौपने पहुचे
ज्ञापन के दौरान धक्का मुक्की हो गई नगर निगम कमांडो से भिड़ गए इसको लेकर माहौल और गरम हो गया ।
करीब दो घंटे के हंगामे और नारेबाजी के बाद नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने आकर ज्ञापन रिसीव किया । सपा नेता शमीम खा सुल्तानी का कहना है कि नाला बनाने और पेड़ काटने को लेकर जमकर घोटाला हो रहा है । अतिक्रमण भी सिर्फ गरीब पर चलाया जा रहा है जबकि बड़े बड़े शोरुम वाले सड़क घेरे बैठे है । स्मार्ट सिटी के नाम पर करोड़ो रुपये खर्च करने के बाद भी स्मार्ट सिटी के काम में जगह – जगह सड़को व नालों को खोदकर अव्यवस्था का माहौल पैदा कर दिया है।
नगर निगम क्षेत्र में पानी की सप्लाई का बुरा हाल है या तो पाइप लाइन में पानी आता नहीं है अथवा आता है तो बहुत गंदा जिसको लोग उपयोग में नहीं ले सकते भीषण गर्मी के मौसम के मद्देनजर तत्काल स्वच्छ पानी की सप्लाई उपयुक्त व्यवस्था कराई जाए
नगर निगम के क्षेत्र में बंदरों का बहुत बड़ा आतंक व्याप्त है जिस कारण आए दिन दुर्घटना घटी रहती हैं लोगों के गंभीर चोटें अथवा जान भी चली गई है। ज्ञापन के दौरान वरिष्ठ नेता कदीर अहमद , प्रमोद यादव , राजेश अग्रवाल , गौरव सक्सेना , हैदर अली , आरिफ कुरैशी , शकील , संजीव यादव , डॉ चांद , कलीमुद्दीन , शेरसिंह गंगवार समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे ।