Bareilly- एक खास मुलाकात मैं भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप सक्सेना बरेली 124 विधानसभा के मज़बूत प्रत्याशी के रूप में सामने आ रहे हैं
भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप सक्सेना से पूछे जाने पर कि उन्होंने किस आधार पर आवेदन किया है तो उन्होंने बताया बरेली शहर विधानसभा में 1993 से लगातार सक्रिय भूमिका के रूप में कार्य कर रहे हैं
यह विधानसभा vash वा कायस्थ बाहुली क्षेत्र है जब भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप सक्सेना से यह पूछा गया कि क्या आपने जातिगत आंकड़े के आधार पर आवेदन किया है आपने तो प्रदीप सक्सेना भाजपा वरिष्ठ नेता ने बताया कि ऐसा तो बिल्कुल नहीं है लेकिन इस को नकारा भी नहीं जा सकता है जैसा कि भाजपा एक अनुशासित पार्टी के रूप में जानी जाती है इस पर उन्होंने कहा सांच को आंच क्या उनसे यह भी पूछा गया कि उनका मुख्य एजेंडा क्या है तो इस पर उन्होंने कहा कि एजेंडा तो पार्टी तय करती है हम तो कार्य करता है और उसको जमीनी स्तर पर उतारते हैं यह देखने का नजरिया है ऐसा तो कुछ भी नहीं है 370 को हटाना राम मंदिर का निर्माण करना गंगा की सफाई करना गरीबों को अन और घर उपलब्ध कराना उज्जवल गैस योजना देना अनेकों योजनाएं सब सीधी सीधी हो रही है उनसे यह भी पूछा गया कि आप एक लंबे समय से राजनीति में है तो क्या आप के गुरु का नाम आपसे जान सकते हैं उस पर उन्होंने कहा समय आने पर यह सभी को अपने आप ही पता लग जाएगा अगर आप विधायक बनते हैं और नामचीन होकर आते हैं तो आप ऐसा क्या करेंगे शहर के लिए कि लोगों को आप के विधायक बनने पर गर्व हो और वह आपके योजनाओं से लाभान्वित हो इस पर उन्होंने कहा कि मैं आम जनता के साथ बहुत मजबूती से खड़ा रहूंगा उनके हर दुख सुख में उनके साथ रहूंगा और मुख्य केंद्र बिंदु को उन्होंने लव जिहाद और माता बहनों की सुरक्षा भ्रष्ट लोगों के प्रति सख्त रवैया रखना क्षेत्रीय मंदिरों की उच्च स्तरीय सफाई की व्यवस्था कराना भाजपा वरिष्ठ नेता से जब हम दो हमारे दो की पॉलिसी पर पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सरकार इस पर बहुत तेजी से काम कर रही है माननीय मुख्यमंत्री योगी जी के यहां पर यह विचाराधीन है
बरेली से सीनियर संवादाता नीरज सिंह और संगीता सिंह की खास रिपोर्ट