Bareilly- आइएमए अध्यक्ष डॉ विमल भारद्वाज द्वारा मशाल जलाकर एकता का संदेश दिया
आइएमए अध्यक्ष डॉ विमल भारद्वाज द्वारा मशाल जलाकर एकता का संदेश दिया गया, आइएमए अध्यक्ष डॉ वि मल भारद्वाज ने मशाल जलाकर खिलाड़ी और बच्चों को सौंपी,
जिन्होंने मैदान का चक्कर लगाया,* *आज आई•एम•ए• पी•एल• फ्लैग होस्टिंग किया गया,* *इसके बाद आईएमएपीएल विनर रनिंग ट्रॉफी का भी अनावरण किया गया, इस विनर ट्रॉफी का नाम श्री गुरु नानक देव जी के नाम पर रखा गया। इस अवसर पर डॉ निशांत अग्रवाल डॉक्टर सत्येंद्र सिंह, डॉ अजय भारती डॉ रवीश अग्रवाल, डॉक्टर आर के सिंह, डॉक्टर बी बी सिंह, डॉ मनोज हिरानी, डॉक्टर आदित्य महेश्वरी, श्री आदित्य मूर्ति, डॉ सुदीप सरन, डॉ राम बाबू अग्रवाल,डॉ धर्मेन्द्र नाथ, डॉ निकुंज गोयल, डॉ विनोद पागरानी, डॉक्टर सुधीर गुप्ता डॉक्टर अनीस बेग, डॉ ओ पी भास्कर, डॉ विपुल कुमार, डॉ महेंद्र गंगवार, डॉ भारती सरन, डॉक्टर सुधीर गुप्ता, डॉ राजेश अग्रवाल डॉ मनोज अग्रवाल, डॉ मोनिका, डॉ गायत्री, डॉ अनिता अजय, डॉ शुभम कमठान ,डॉ दिनेश राय, डॉ अतुल शर्मा, डॉ आर पी सिंह उपस्थित रहे* *डॉ विमल ने बताया समाज में एकता का संदेश देने के लिए एक सूत्र पिरोने के लिए इस ट्राफी को हमारे सिखों के प्रथम गुरु के नाम से समर्पित किया गया* *उन्होंने बताया कि 26 दिसंबर को आई एम ए पी एल टूर्नामेंट खेला जाएगा* *उसी दौरान सिखों द्वारा शहीद हफ्ता बनाया जाता है इसलिए इस ट्रॉफी का नाम श्री गुरु नानक देव के नाम पर समर्पित किया गया*
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !