बरेली I आज दिनांक 23/9/ 2021 को थाना जीआरपी बरेली जंक्शन पुलिस द्वारा एक कुर्की वारंटी को गिरफ्तार किया गया है
पुलिस अधीक्षक रेलवे श्रीमती अपर्णा गुप्ता महोदय अनुभाग मुरादाबाद के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अभियुक्तो की गिरफ्तारी
एवं वारंटो की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत श्री देवी दयाल पुलिस उपाधीक्षक रेलवे मुरादाबाद के निकट पर्यवेक्षण में मुझ प्रभारी निरीक्षक अमीराम सिंह थाना जीआरपी बरेली जंक्शन के नेतृत्व में गठित टीम ने वारंटी विपिन कुमार सिंह पुत्र रामोतार सिंह निवासी अतरछेडी थाना बिशारतगंज जिला बरेली हाल पता जवाहर पुरी नियर रोजा थाना सिविल लाइन जिला बदायूं को अतर छेड़ी से गिरफ्तार किया गया वारंटी उपरोक्त ने अपने साथी सहित निशोई हाल्ट पर घटना की थी वर्ष 1998 से माननीय न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहा था जबकि मान0न्या0 से अभियुक्त के विरुद्ध कुर्की / गिरफ्तारी वारंट भी जारी किए हैं जिसे जेल भेजा जा रहा है । वारंटी अभियुक्त का नाम पता 1- विपिन कुमार सिंह पुत्र रामौतार सिंह निवासी अतरछेडी थाना बिशारतगंज जिला बरेली हाल पता जवार पुरी नियर रोजा थाना सिविल लाइन जनपद बदायूं पंजीकृत अभियोग 1-मु0अ0सं0 280/95 धारा 147/148/184/294/323 313/504/506 आईपीसी गिरफ्तार करने वाली टीम 1-अमीराम सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी बरेली जंक्शन 2-उ0नि श्री उदयवीर सिंह 3- हे0का0 हरगोविंद 4-का0 शशि कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी बरेली जंक्शन
संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(बरेली से अमरजीत सिंह ) की रिपोर्ट !