बरेली हज सेवा समिति की नई टीम गठित

hazseva-samiti@

बरेली,हज सेवा कमेटी की टीम करेगी हाजियो की ख़िदमत, बरेली हज सेवा समिति की नई टीम का किया ऐलान,पदाधिकारी और मेम्बरों का इस्तक़बाल किया गया,हज सेवा कमेटी ने अताउर्रहमान को अध्यक्ष बनाया,दस्तारबंदी कर दी बड़ी ज़िम्मेेदारी दी,अताउर्रहमान तीसरी बार अध्यक्ष बनाये गये हैं।आज पीलीभीत वाईपास स्थित मन्नत बैंकट हाल में प्रेस वार्ता और मीटिंग का आयोजन किया गया,बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खां वारसी ने बताया कि सक्रिय और कर्मठ लोगों को हज सेवक की ज़िम्मेदारी दी गई है,इस टीम से आज़मीने हज को बेहद राहत मिलेगी,नई कार्यकारणी में

अध्यक्ष पूर्व मंत्री अताउर्रहमान

संस्थापक/प्रवक्ता पम्मी खां वारसी

उपाध्यक्ष हाजी शकील कुरैशी

उपाध्यक्ष ई.अनीस अहमद खाँ

उपाध्यक्ष एम हसीन हाशमी

उपाध्यक्ष कदीर अहमद

वरिष्ठ उपाध्यक्ष/ट्रेनर हाजी यासीन कुरैशी

महासचिव ई.नवाब अय्यूब हसन खां

महासचिव डॉ अनीस बेंग

मीडिया प्रभारी साकिब रज़ा खां

सचिव अब्दुल क़य्यूम खां मुन्ना

सचिव प्रो शफीकुद्दीन

सचिव अंजुम आदिल

सचिव हाजी शावेज़ हाशमी

प्रभारी मोहसिन इरशाद

प्रभारी मो.नईम (रिटायर एसडीएम)

मेडिकल प्रभारी डॉ अरशद अली

मेडिकल कैम्प प्रभारी डॉ शमीम अहमद खां

मेडिकल कैम्प प्रभारी नासिर कुरैशी

मेडिकल कैम्प प्रभारी शाहिद रज़ा नूरी

ट्रेनर डॉ ऐजाज़ अंजुम लतीफी

ट्रेनिग कैम्प प्रभारी हाफिज इमरान रज़ा बरकाती

ट्रेनर हाफ़िज़ मौलाना ज़ैनुलआब्दीन

संयुक्त ट्रेनर हाजी फैज़ शम्सी

संचालन प्रभारी काज़ी उवैज़ अहमद एड

प्रचारक अहमद उल्लाह वारसी

हेल्पलाइन प्रभारी नजमुल एसआई खान

ओल्ड सिटी प्रभारी ज़ाहिर अली खां

संयुक्त सचिव हाजी उवैज़ खान

संयुक्त सचिव हाजी फैज़ान खां क़ादरी

सोशल मीडिया सेल प्रभारी ज़ियाउर्रहमान

सोशल मीडिया सेल प्रभारी हाजी परवेज़ कुरैशी

संयुक्त सोशल मीडिया सेल मोहम्मद शादाब

महानगर हज सेवा कमेटी अध्यक्ष खलील क़ादरी

महानगर सचिव डॉ क़दीर अहमद

मेम्बर

1-अज़ीम हसन

2-अल्हाज मो.जुनैद

3-हाजी लतीफ़ कुरैशी

4-शाने आलम नासरी साबरी

5-सय्यद सैफ अली

6-डॉ अनवर वारसी

7-अब्दुल सालिक

8-मोहम्मद नबी

9-शराफत खान

10-जमाल अज़हरी

11-रिज़वान शेख

12-निहाल खान

13-हाजी ताहिर

14-हाजी अबरार अहमद

15-हाजी सुल्तान

16-फहीम कुरैशी

17-हाजी अज़मी शकील

18-मो.फैज़ान रज़ा

19-मो.अनवर खान

20-शादाब नियाज़ तोशी

21-हाजी तौकीर सिद्दीकी

22-दानिश खान

23-डॉ फाहद जीशान

24-आसिफ अहमद

25-मो शाहिद अली खां

26-हाजी फय्याज हुसैन

27-सय्यद इक़रार हुसैन

28-मोहसिन खान (पूर्व प्रधान पुत्र)

29-माधोपुर माफी फतेहगंज पच्छिम

30-रहीस अहमद

नगर पंचायत छेत्र शीशगढ़

31-इंतिखाब इस्माईल (कातिब)

बिहार मान नगला

32-आफताब इस्माईल (अधिवक्ता )

इज़्ज़त नगर

33-हाजी शावेज़ शम्सी

34-शादाब बेग

35-सुजा उर रहमान

36-मो-फरहान

शामिल किया गया है।हज सेवको की अगली सूचि अगले माह जारी की जायेगी क्योंकि बरेली हज सेवा समिति में ज्वाइंट होने के लिए लोगो ने फॉर्म भरे है सभी एप्लीकेशन की जानकारी ली जा रही है जो समाज में अच्छी छवि रखने वालों शक्स होगा उसको टीम में शामिल कर लिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: