Bareilly-बरेली से शाहजहांपुर में उमड़ा भारी जनसैलाब।
भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ भारतीय जनता पार्टी- प्रणित के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों का शाहजहांपुर में उमड़ा भारी जन सैलाब
“शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश में मा.राष्ट्रीय अध्यक्ष त्रिभुवन धुरिया जी के नेतृत्व में मुख्य अतिथि मा.राष्ट्रीय महासचिव सर्वेश पाठक जी,विशिष्ट अतिथि मा.प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह जी ,मा.प्रदेश महामंत्री मनीष मिश्र जी एवं मा.प्रदेश संगठन महामंत्री योगेन्द्र गंगवार जी स्वागत समारोह में शाहजहांपुर आए। जंक्शन पर फूल मालाओं से मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों का भव्य स्वागत अभिनन्दन शाहजहांपुर जिला अध्यक्ष मा.अग्निवेश उर्फ अग्नि गुप्ता जी एवं शाहजहांपुर के वासियों,पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया, वहा से 200+ बाइक एवं 300+ कारों के काफिले के साथ खुली कार में नवनियुक्त जिला अध्यक्ष श्री अग्निवेश गुप्ता जी ,मा.क्षेत्रीय अध्यक्ष बृज प्रान्त प्रियंक वर्मा जी की अध्यक्षता में भारी जुलूस के रूप में भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय श्रीराम,भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारों के बीच भारी जुलूस के रूप में काफिला आगे बढा,रास्ते के दोनों तरफ नागरिकों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्य एवं विशिष्ट अतिथिओं का फूल वर्षाकार जगह-जगह दलेलगंज, केरुगंज चौराहा, चारखंबा, चौक, चित्रा टॉकीज, मंडी मोड़, कच्चा कटरा, घंटाघर आदि जगहों पर किया गया। घंटाघर पर भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। इसके बाद काफिला जुलूस के रूप में बहादुरगंज, सदर बाजार आदि होते हुए,शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर नमन किया। जोरदार जुलूस के रूप में काफिला गाँधी हॉल (टाउन हाल) समारोह में पहुंचा। जहाँ भव्य स्वागत समारोह का आयोजन था,जहां पर सभी सम्मानित राष्ट्रीय, प्रदेश, क्षेत्रीय एवं जिला के पदाधिकारियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। मुख्य अतिथि मा. सर्वेश पाठक जी ने ने अपने संबोधन में कहा की हर पदाधिकारी एक एक गांव को गोद लें।कि केंद्रीय मंत्री मा.नितिन गडकरी जी एवं भारतीय जनता पार्टी का सपना है, कि हर हाथ को काम, हर मजदूर को सम्मान मिलेगा,पूरे प्रदेश में बूथ स्तर तक टीम बना रहे हैं, और श्रमिकों का शोषण रोकने का कार्य कर रहे हैं ,प्रदेश संगठन महामंत्री योगेंद्र गंगवार जी संगठन के सभी पदाधिकारियों के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश में श्रमिकों, कामगारों, कर्मचारियों का डाटा बेस तैयार कर रहे हैं, जिससे केंद्रीय एवं राज्य स्तर की योजनाओं को धरातल पर उतारा जा सकेगा, राष्ट्रीय महासचिव सर्वेश पाठक जी ने अपने संबोधन में कहा कि नवनियुक्त जिला अध्यक्ष शाहजहांपुर श्री अग्निवेश गुप्ता जी जी बहुत कर्मठ एवं सेवा भावना वाले हैं, आशा करते हैं, कि श्रमिकों, कामगारों और कर्मचारियों के मध्य अपनी सेवा भावना के कारण काफी लोकप्रिय हैँ। समारोह में पदाधिकारियो को फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया एवं नियुक्ति पत्र दिए गए।समारोह का समापन वन्दे मातरम गाकर किया गया।समारोह में मा. प्रदेश मंत्री एवं पूर्व सीओ जगदीश सिंह पाटनी जी & वरिष्ठ समाज सेवी मा.प्रमोद सिंह परिहार जी ,मा.जिला अध्यक्ष बरेली -संजय वर्मा जी ,मा.क्षेत्रीय मंत्री अमित सहगल जी एवं मा.विनोद शुक्ला जी मा.महानगर अध्यक्ष बरेली -छितिज टंडन जी ,मा.जिला उपाध्यक्ष बरेली- सुशील छतवाल जी ,मा.जिला मंत्री बरेली -जतिन आनंद एवं पदाधिकारियों के साथ साथ रोड शो में एक हजार से अधिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे
संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,( बरेली से सत्येंद्र प्रताप ) की रिपोर्ट !