Bareilly-उनको 2022 में लाल टोपी से खतरा है – जूही सिंह
बरेली समाजवादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्षा एवं प्रवक्ता जूही सिंह से समाजवादी पार्टी के जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लिया
बताया पार्टी का जनसंवाद कार्यक्रम चल रहा है युवाओं , महिलाओ और सभी वर्गों से बात करते है उनकी कठिनाइयों को समझते है योगी सरकार का दुराचारी और अत्याचारी दोहरा चेहरा को उजागर करते है कोरोना काल मे बहुत कष्ट झेला है महिला अपराध बड़ रहे है अब हम 2022 में अखिलेश यादव की सरकार पूर्ण बहुमत से बनाएंगे 2017 में काम थम गया था रुक गया था उसे आगे बढ़ाए लाल टोपी से उनको खतरा है हम सभी रंगों को लेकर चलते है मोदी जी को लाल रंग से खतरा है चुनाव में हमारे निम्न मुद्दे है प्रचन्ड महंगाई पेट्रोल , डीजल के दाम , गैस रसोई के दाम सरसो का तेल और बच्चों के पढ़ाई की फीस जिसमे एक प्राइवेट कमेटी बनी थी उसमें कुछ नही हुआ नोकरी भर्ती में कोई प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है जूही सिंह ने कहा कि इस समय सभी कार्यकर्ताओं को पदाधिकारियों को एकजुट होकर गली-गली चौपालों के माध्यम से समाजवादी पार्टी की रीति और नीति से जनता को अवगत कराना है और जोड़ना है उन्होंने आशा व्यक्त की विश्वास जताया कि इस बार बरेली से शानदार परिणाम आएगा और उत्तर प्रदेश की बागडोर फिर से एक बार पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के हाथों में होगी, आश्वासन दिया की सभी कार्यकर्ताओं के साथ वह गली मोहल्लों में भाजपा हटाओ देश बचाओ चौपाल का जो आयोजन कर रहे हैं उसको इसी प्रकार गति देंगे एवं जन जन से सपा को जोड़ने का कार्य करेंगे।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !