Bareilly-हजरत केले शाह बाबा के कुल शरीफ में दरगाह पर बदी मनात वह मुरादों की आरज़ीईया
कुतबे बरेली हजरत शाहदाना वली रहमतुल्ला अल्हे के उर्स की शुरुआत मजार ए मुबारक पर संदल पेश कर ग़ुस्ल शरीर से हुई दिन भर मजार ए मुबारक पर हाजिरी देने वालों का हुजूम लगा रहा
इसी कड़ी में डॉ सैयद इंतेखाब आलम अध्यक्ष तहरीम ए मदारिया काउंसिल टीएमसी फैजान वारसी शाहिद हुसैन ज़ाकिर जाफरी,शरीक जाफरी, मुनीर आलम, साकिब जाफरी उवैस ज़ाफ़री, ने दरगाह पर चादर वाह गुलपोशी कर दुआएं खेर की बाद नमाज़े जोहर फनकार निजाम साबरी ने रंग शरीफ की महफिल सजाई बाद नमाजे असर शहजादे तहसीन ए मिल्लत हजरत सूफी रिजवान रजा खान ने हजरत केले शाह बाबा के कुल शरीफ की फातिहा पड़ी अब्दुल वाजिद खान नूरी उर्फ बब्बू मियां ने हिंदुस्तान में भाईचारा कौमी एकता सलामती कामयाबी खुशहाली बीमारों को शिफा बेरोजगारों को रोजगार और तिरुपुर में हो रहे हिंसा के लिए खुसूसी दुआ की सलातो सलाम का नजराना जा नाशीने तहसीन ए मिल्लत हजरत शोएब रजा खा ने मजार ए मुबारक पर पेश किया ,सदर यूसुफ इब्राहीम ने हाजिरी ने महफिल को कुल का तबर्रुक तकस्कीम किया ,बाद नमाजे मगरिब उल्मा हजरत अल्लामा इंवजार अहमद कादरी ने अपनी तकरीर में कहा बुजुर्गों से निस्बत है तो पहले नमाज की पाबंदी करो गरीबों की मदद करो बुराइयों को रोकने का जरिया है नमाज,जिन्होंने नमाजो की पाबंदी करी वह गौस पाक बने वह गरीब नवाज बने वह वारिस ए पाक बने वह साबिर ए पाक बने वह शाहदाना वली बने नमाज किसी हाल में माफ नहीं है मुसलमानो पर ,रात 10:00 बजे से महफिले समा का प्रोग्राम शुरू हुआ जो देर रात तक चला उर्स की व्यवस्था देखने वालों में हाजी अबरार खा,इरफान रजा, खलील कादरी,सलीम रजा,शीरोज सैफ क़ुरैशी, आफताब खा,अब्दुल सलाम नूरी, भूरा साबरी,जर्दा साबरी, जफर अली,गफूर पहलवान, जावेद खा,शान साबरी ,वसी,खा, परवेज़ खा,हनीफ खां,शानू घोसी, आसिफ सकलैनी,मुंशी उर्फ चीन,रज़वी पेंटर,सहित बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे मीडिया प्रभारी वसी अहमद वारसी ने बताया 12 नवंबर को सुबह 10:30 बजे हजरत सैय्यद बाबा के कुल शरीफ की फातिहा होंगी उसके बाद 7 रोज़ उर्स का समापन होगा
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !