Bareillyआईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में बरेली को प्रदेश में प्रथम स्थान पर लाना है : ज़िलाधिकारी
बरेली 29 अक्टूबर। जिलाधिकारी श्री मानवेंद्र सिंह ने कहा कि आईजीआरएस में इस समय जो शिकायतें लम्बित हैं उनका शीघ्रातिशीघ्र गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण किया जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि अगले एक सप्ताह के भीतर जनपद में जितनी भी शिकायतें लम्बित हैं, उनका निस्तारण करवा लिया जाए। जिलाधिकारी आज देर सांय अपने कैम्प कार्यालय में आईजीआरएस की शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रोहित सिंह सजवाण, नगर आयुक्त श्री अभिषेक आनंद, मुख्य विकास अधिकारी श्री चन्द्र मोहन गर्ग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री बलवीर सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि जनशिकायतों के कार्यवाही में कोताही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस लम्बित शिकायतों का निस्तारण डिफाल्टर होने से पहले शिकायत का निस्तारण किया जाए यदि शिकायत का निस्तारण समयान्तर्गत नहीं किया जायेगा तो सम्बन्धित विभाग का स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाए। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों के लिए भी समयान्तर्गत निस्तारण किया जाए। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में प्रदेश में जनपद बरेली को प्रथम स्थान में लाना है। इसके लिए अधिकारियों को अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ जुट कर कार्य करना होगा।
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा ) की रिपोर्ट !