बरेली : सामाजिक बुराइयों पर जादू शो मे करारा प्रहार
सामाजिक बुराइयों पर जादू शो मे करारा प्रहार
बरेली, बसंत सिनेमा इन दिनों जादुई मनोरंजन का मुख्य आकर्षण बना हुआ है जहां विख्यात जादूगर जे कुमार का सुपर हिट शो चल रहा है. यह शो समाज के अनेक समस्याओं पर भी लोगों का ध्यान खिंच रहा है. आज समाज तेजी से नशे की गिरफ्त में जकड़ता जा रहा है जो एक बहुत बड़ी समस्या है। नशे के कारण बढ़ता अपराध ,बिखरता हुआ परिवार और मौत की तरफ से तेजी से बढ़ती जिंदगी ।जादूगर जे. कुमार के मैजिक मिशन में नशा मुक्ति का जनसंदेश भी शामिल है। अपने शो में वह एक ऐसा करतब दिखाते हैं जिसमें नशेड़ी युवक युवतियां देखते ही देखते शराब की बोतल में घुसकर अपनी जिंदगी गंवा बैठते हैं । शराब की बोतल शराबियों को ठीक वैसे ही निगल जाता है जैसे मगरमच्छ किसी इंसान या जानवर को निगल जाता है । जादूगर जे कुमार तब बताते हैं की बोतल से यारी का यही दर्दनाक परिणाम होता है, इसलिए नशा से दूर रहें और जो नशे की लपेट में आ चुके हैं उन्हें भी समझा कर बाहर निकाले। यह संदेश दर्शकों को वेहद प्रभावित करता है । कई लोग तो जादू मंच पर दिखे इस दर्दनाक दृश्य को देखकर औऱ संदेश सुनकर उसी समय नशा ना करने की कसम खा लेते हैं।
जादू टोने के भ्रम जाल से लोगों को बाहर निकाल रहे हैं जादूगर जे कुमार
प्रकृति के नियम को टूटते हुए दिखाकर दर्शकों को चकित और आनंदित करने वाले जादूगर जे कुमार ने यह साबित कर दिया है कि वे एक महान जादूगर हैं और समाज के लिए भी चिंतित है । जादू को कला और विज्ञान का मिश्रण बता कर लोगों को जादू टोना और ढोंगी बाबाओं के भ्रमजाल से बाहर निकलने निकालने का कार्य कर रहे हैं । आज हर शहर में तांत्रिकों- ओझाई करने वालो का मायाजाल फैला हुआ है ,जिसमें भोली भाली जनता फंस रही है।टीवी और अखबारों में विज्ञापन जैसे “24 घंटे में मनचाहा वशीकरण ,7 दिन में दुखों से मुक्ति, हर रोग का इलाज मंत्रों से, भूत प्रेत जादू टोना का शर्तिया समाधान “जैसे विज्ञापन देकर पाखंडी बाबा लोग भोली भाली जनता को गुमराह करके लूटने का काम कर रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि तंत्र मंत्र टोना टोटका सब ढोंगी बाबाओं तांत्रिकों के दिमाग की उपज मात्र है ।भूत- पिशाच, टोना -टोटका, प्रेत बाधा सब काल्पनिक बातें हैं। पाखंडी लोग तरह-तरह के अंधविश्वास फैलाने में लगे रहते हैं। छोटे मोटे जादू के खेल को आलौकिक चमत्कार बताकर ,दैवीय शक्ति का चमत्कार बता कर दिखाते हैं, प्रचारित करते हैं जादूगर जे कुमार अपने शो में ऐसे ढोंगी बाबाओं से लोगों को सतर्क रहने का संदेश देते हैं और ऐसे बाबाओं को चमत्कार साबित करने की चुनौती भी देते हैं ।इस तरह जे कुमार का शो अंधविश्वास तोड़ने में बहुत प्रभावशाली साबित हो रहा है.