बरेली,10 अगस्त को होगा हज दुनियाभर के 60 लाख आज़मीन पहुँचेगे अराफ़ात के मैदान
बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने बताया
कि सऊदी अरब हुकूमत ने जुमे की पहली तारीख जिल्हज मानते हुए 10 अगस्त को हज का ऐलान कर दिया हैं,9 जिल्हज हफ्ते वाले दिन(शनिवार) को हज का फर्ज अराफ़ात के मैदान में अदा होगा,सऊदी में चाँद की तारीख हज का दिन तय होते ही आज़मीन ने हज की तैयारियों की शुरुआत कर दी हैं भारत के दो लाख हजयात्रियों में बरेली मण्डल के लगभग दो हज़ार हजयात्री भी 2019 के हज के फ़र्ज़ को अदा करेंगे,सऊदी अरब से हाजी शाहबाज़ खान ने बताया कि सऊदी अरब सरकार ने मिना में हजयात्रियों की सहूलियत के लिये खेमो में बेहतरीन इन्तेज़ाम किये हैं,7 ज़िलहज यानी 8 अगस्त की रात से दुनियाभर के हजयात्री मिना जाना शुरू कर देंगे,अज़ीज़िया और हरम शरीफ़ के आसपास ठहरे आज़मीने हज को सरकार बसों से मिना पहुँचाया जाएगा,हज ट्रेनर हाजी यासीन कुरैशी मक्का शरीफ़ में हजयात्रियों को अरकान ए हज की मालूमात दे रहे हैं,उधर मदीने शरीफ़ से सऊदी अरब बरेली हज सेवा समिति के सचिव हाजी शराफ़त खान ने भी हज के बाद मदीने शरीफ़ पहुँचने वाले हाजियो के इस्तक़बाल करने की तैयारियो में जुट गये हैं।
इधर बरेली से बरेली हज सेवा समिति के अध्यक्ष पुर्वमंत्री हाजी अताउर्रहमान के पास लगातार हजयात्रियों की कॉलिंग आने का सिलसिला जारी हैं वो सभी हजयात्रियों को हिदायत दे रहे हैं कि सादे ज़मज़म का प्रयोग करेंगे ताकि सऊदी में इस वक़्त 42 डिग्री तापमान चल रहा हैं ठण्डा पानी पीने से सर्दी गर्मी हो सकती हैं इसलिये सावधानी बरतें,क्योंकि हज के ये 5 दिन बहुत ज़्यादा मेहनत करनी हैं।