Bareilly-शादी से किया था इंकार तो दाग दी गोलियां
बरेली। सोमवार को फतेहगंज पूर्वी में 20 वर्षीय युवती की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी की तलाश में टीमें तैनात कर दी थी।
मगर अचानक से मंगलवार को युवती का हत्यारोपी एसएसपी कार्यालय पहुंचा और मेज पर तंमचा रखते हुए बोला- मैने ही उजाला को मारा। आरोपी के अचानक से यूं सरेंडर करने की वजह से पुलिस विभाग में ही हलचल सी हो गई। बताते चलें कि सोमवार को फतेहगंज पूर्वी की रहने वाली युवती उजाला अपने मौसेरे भाई के साथ बाइक पर जा रही थी। इसी बीच गांव का ही रहने वाले रजनेश ने बीच सड़क पर तमंचा दिखाकर बाइक रोकी और उजाला को बाइक से घसीटकर सड़क तक लेकर आया। इसके बाद बाल पकड़कर उसके साथ मारपीट की। इसके बाद उजाला को गोलियों से भून डाला। हत्यारोपी ने इसके बाद भाई को भी उसने जमकर मारा। पुलिस के पकड़ने से पहले ही आरोपी रजनेश ने मंगलवार को एसएसपी कार्यालय में सरेंडर कर दिया। कहा कि वही उजाला के हत्या का आरोपी है। शादी से किया था इंकार तो दाग दी गोलियां पुलिस के मुताबिक उजाला घर छोड़कर विवाह करने से इंकार कर रही थी। जिसके बाद रजनेश ने ताबड़तोड़ फायरिंग उसे मौत के घाट उतार दिया। युवती के पेट और सीने में गोलियां लगीं। भाई के मुताबिक हत्या करने से पहले आरोपी ने युवती का बाल पकड़कर घसीटा और उसकी पिटाई लगाई। जानकारी के अनुसार फतेहगंज पूर्वी के डगरोली गांव की रहने वाली 20 वर्षीय उजाला अपने मौसेरे भाई राजवीर के साथ जा रही थी। जब दोनों बरगवां से आगे पहुंचे तभी गांव का ही रजनेश पीछे से बाइक लेकर आ गया। उसने युवती के भाई की बाइक में लात मार दी। युवती सड़क पर गिर गई। उसका भाई बाइक समेत खेत में जा गिरा। रजनेश ने तमंचे से युवती पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने भी करीब चार घंटों तक हंगामा किया। फिलहाल हत्यारोपी रजनेश ने मंगलवार को सरेंडर कर दिया है। पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है।
बाईट रोहित सिंह सजवाण एसएसपी बरेली
बाईट आरोपी
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !