Bareilly : रजिस्ट्रार, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षता में शिकायत निवारण शिविर कार्यक्रम का किया गया आयोजन
शिविर में जैकेट, हियरिंग एड, अन्नप्राशन, गर्भवती महिलाओं की गोद भरायी, सेनेटरी नैपकीन्स, श्रमिकों की बेटी के विवाह हेतु 55000 रु0 अनुदान प्रमाण पत्र आदि किये गये वितरित
बरेली, 24 जनवरी। रजिस्ट्रार, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग भारत सरकार गोमती मनोचा की अध्यक्षता में मनोहर भूषण इण्टर कॉलेज में कैम्प/बेंच (शिकायत निवारण शिविर) कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
रजिस्ट्रार, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने शिकायत निवारण शिविर में जनपद के तीन विकास खण्डों यथा- बहेड़ी, दमखोदा एवं फतेहगंज पश्चिमी से मुख्यतः उन परिवारों को चिन्हित करते हुये कैम्प में उनकी समस्याओं के अनुरूप सम्बन्धित विभागों से लाभान्वित कराया गया।
आयोजित कैम्प/शिकायत निवारण शिविर में सम्बन्धित विभागों के स्टाल लगाये गये, जिससे शिकायत निवारण शिविर में आये हुए परिवारों की उनकी आवश्यकतानुसार सम्बन्धित विभागों के माध्यम से समस्याओं का निराकरण किया गया।
रजिस्ट्रार, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग गोमती मनोचा ने कहा कि बालक/ बालिकाओं के अधिकारों एवं उनको प्रदत्त की जाने वाली सुविधाओं को सुनिश्चित कराने के प्रति संवदेनशील है।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर बालक/बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, श्रम, स्वास्थ्य सुविधायें, आधार कार्ड, बैंक खाता, उत्पीड़न हिंसा, विद्यालयों से सम्बन्धित समस्याएं, भिक्षा वृत्ति जैसी शिकायतों का निस्तारण कराते हुये लाभार्थीपरक योजनाओं से संतृप्त कराने के लिये प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में रजिस्ट्रार, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने विभिन्न स्टालों का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की।
पुलिस अधीक्षक (यातायात) शिवराज सिंह ने किशोरियों को लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम-2012 (पॉक्सो) के विषय में प्रशिक्षण दिया गया। अधिनियम में विदित प्राविधानों के विषय में जानकारी दी गयी।
उक्त कैम्प/शिविर में जैकेट, हियरिंग एड (सुनने की मशीन), चश्मा, पोषण आहार, अन्नप्राशन, गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, सेनेटरी नैपकीन्स, श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों की बेटी के विवाह हेतु 55000 रुपये अनुदान प्रमाण पत्र आदि वितरित किये गये। शिकायत निवारण शिविर में कुल प्रतिभागी 315, कुल प्राप्त शिकायतें 145, कुल 93 शिकायतों का निस्तारण किया गया।
शिकायत निवारण शिविर में अपर जिलाधिकारी(नगर) सौरभ दुबे, पुलिस अधीक्षक (यातायात) शिवराज सिंह, डिप्टी कलेक्ट्रर दीपराज सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सतीश चन्द, जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार यादव, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी चमन सिंह, प्रधानाचार्य मनोहर भूषण इण्टर कॉलेज डा0 मनोज कुमार सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़