Bareilly : आर्थिक रुप से कमजोर अनुसूचित जाति के बेरोजगार युवक युवतियों के लिए ग्राण्ट इन एड योजना चलाई जा रही है।
बरेली, 1 दिसम्बर । जिला प्रबन्धक, उ0प्र0 अनु0 जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 श्री मनोज कुमार ने बताया कि उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0, के माध्यम से आर्थिक रुप से कमजोर अनुसूचित जाति के बेरोजगार युवक युवतियों के लिए ग्राण्ट इन एड योजना चलाई जा रही है।
उक्त योजना के अन्तर्गत अनुसूचित जाति के गरीब युवक-युवतियों को जनपद-बरेली में वित्तीय वर्ष 2023-2024 हेतु सेनेटरी पैड, डेयरी फार्मिंग, इलेक्ट्ररिक आटो, सेल्फ इमलाइड टेलर, ब्यूटी पार्लर, बकरी पालन, आटा मसाला चक्की, बेकरी, जागरी प्लांट, बेंत वास का कार्य, फिस हेचरी परियोजनाओं का संचालन प्राथमिकता के आधार पर किया जाना है।
उन्होंने कहा कि परियोजनाओं का क्रियान्वयन ग्राण्ट इन एड योजनान्तर्गत लाभार्थियों के प्रपत्रों लाभार्थियों के प्रपत्रों को नेविगेट करना, भरना और रैडमाइजेशन की प्रक्रिया पूर्ण करने करने हेतु पोर्टल https://grant-in-ads.upscfds.in/ निगम मुख्यालय द्वारा विकसित किया गया है।
उपरोक्त परियोजनाएं क्लसटर/समूहों में संचालित करने हेतु ऋण दिलाया जाना है, जिसमें विभागों की तरफ से 50,000/- अनुदान एवं शेष धनराशि बैंक ऋण के रुप में देय होगा, जिसे बैंक के शर्तों/प्रतिबन्धों के अनुसार जमा करना होगा।
उन्होंने कहा कि योजनाओं में लाभान्वित होने हेतु आवेदन करने के लिए आय की कोई सीमा नही होगी, किन्तु 2.50 लाख रुपये वार्षिक आय वाले परिवारां को प्राथमिकता दी जायेगी। पूर्व में निगम की किसी भी योजना से लाभान्वित व्यक्ति पात्र नही होंगे।
ग्रामीण क्षेत्र. के इच्छुक एवं पात्र व्यक्ति विकास खण्ड के सहायक /ग्राम विकास अधिकारी एवं शहरी क्षेत्र क युवक/युवतियां जिला प्रबन्धक, उ.प्र. अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0, 193-ए भटनागर कालोनी गली नम्बर 1, कचहरी के पास, बरेली में किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
अतः सन्दर्भित योजनाओं में जनपद बरेली के अनुसूचित जाति के लाभान्वित व्यक्तियों से पोर्टल https://grant-in-ads.upscfds.in/ आवेदन किये जायें
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़