Bareilly-भारत पेट्रोलियम की रेक लेकर आ रही मालगाड़ी उतरी पटरी से बड़ा हादसा होतो होते बचा
अनन फानन में फायर बिरग्रेड रेलवे स्टाफ आरपीएफ जीआरपी और स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुँच कर स्थिति को संभाला टेक्निकल स्टाफ बुला कर ट्रेक की कराई मरम्मत पंजाब के प्याला से आँवला आयी थी भारत पेट्रोलियम की रेक आँवला थाना क्षेत्र के नगरीय में स्थित है डिपो ।