बरेली – नाबालिग लड़की से गैंग रेप

बरेली में माँ बाप का साया सिर पर न हो तो क्या का क्या हो जाता है ।तिलहर की रहने वाली 15 वर्षिय रेनु (काल्पनिक नाम) को सौतेले पिता ने घर से निकाल दिया तब से बेसहारा रेनु जंक्शन पर माँग कर खुद का पेट भर रही थी चार बदमाशों ने उसको अकेला पा कर उसे मोबाईल चोरी में जेल भेजने की धमकी दी और किला ले आए जहाँ उसके साथ रेप किया।