Bareilly-गाँधी जी एवं शास्त्री जी जयंती समारोह में लियाश्रीगंगा,गौ,बेटी,पर्यावरण बचाओ देश बचाओ
गाँधी जी एवं शास्त्री जी जयंती समारोह में लियाश्रीगंगा,गौ,बेटी,पर्यावरण बचाओ देश बचाओके साथ रक्तदान महादान का संकल्प — डॉ. रजनीश सक्सेना (संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष)।*
. *बरेली।ऑल इंडिया रियल फ़ॉर कल्चरल,एजुकेशनल,वेलफेयर सोसायटी/ माँ गंगा बचाओ वेलफेयर सोसायटी/सृजन जन कल्याण सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में गाँधी जी एवं शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी श्री गंगा, गौ,बेटी,पर्यावरण बचाओ देश बचाओ के साथ रक्तदान महादान को समर्पित गाँधी जी एवं शास्त्री जी जयंती समारोह एवं विचार गोष्ठी का आयोजन संस्था के संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.रजनीश सक्सेना के नेतृत्व में, संस्था कार्यालय बी – 37,एकता नगर, बरेली पर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि शहर विधायक डॉ. अरुण कुमार, कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ उधोगपति सी.एल. शर्मा,विशिष्ठ अतिथि डॉ. मुरली मनोहर अग्रवाल, योगेश पटेल,राकेश सक्सेना,नंदा अग्रवाल ने माँ गंगा,महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर दूसरे सत्र में बरेली फरराशी टोला स्थित भारत के लाल लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा।उपरोक्त जानकारी संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.रजनीश सक्सेना ने दी। इस अवसर पर आपके सम्मानित समाचार पत्र/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकार बंधु एवं छायाकार बंधुओं की समयानुसार उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है*।
संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(बरेली से अमरजीत सिंह ) की रिपोर्ट !