Bareilly: गली मोहल्लों की दुकानों के लिए लॉक डाउन है और साहिब राम की दुकानों के लिए लॉकडाउन नहीं है.
गली मोहल्लों की दुकानों के लिए लॉक डाउन है और साहिब राम की दुकानों के लिए लॉकडाउन नहीं है या स्पेशल परमिशन दी गई है
पिछली बार पूरा दिन साहिब राम की दुकान खुली हुई थी और शोशल डिस्टेंसिंग भी नहीं थी लोग बिना मॉस्क खड़े थे ठण्डी कोल्डड्रिंक बिक रही थी। जब एसपीसिटी पहुँचे तो उनसे भी बहस हुई थी पुलिस पकड़ कर कोतवाली ले गई थी पर हुया कुछ नहीं। लॉक डाउन में अमीर और अमीर हो रहे हैं गरीब मर रहा है कल दीपक मिठाई वाले कि दुकान से रिक्शा भर कर गया। पिछली बार सबूतों के साथ खबर छपी पर मनिय धर्म राज जी ने जांच की बात कह कर मामला रफादफा कर दिया था। अगर सूत्रों की माने तो सबूतों के बाद भी जाँच की बात क्या हो सकती है सब समझते ही हैं
बरेली से मुश्ताक़ सिद्दीक़ी की रिपोर्ट !