Bareilly : जरी जरदोजी, सुनारी कार्य, बांसबेत फर्नीचर कार्य से जुडे़ इच्छुक व्यक्तियों के लिये उत्तर प्रदेश शासन द्वारा वित्त पोषण योजना संचालित
बरेली 10 जून। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र ने बताया कि एक जनपद एक उत्पाद (ओ0डी0ओ0पी0) वित्त पोषण योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-2025 हेतु जनपद बरेली में जरी जरदोजी, सुनारी कार्य, बांसबेत फर्नीचर कार्य से जुडे़ इच्छुक व्यक्तियों के लिये उत्तर प्रदेश शासन ने ऋण की सुविधा प्रदान किये जाने के उददेश्य से एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना संचालित की है।
जनपद बरेली के लिये चयनित उत्पाद जरी जरदोजी,सुनारी कार्य, बांसबेत फर्नीचर कार्य को बढ़ावा देने हेतु तीनो कार्य में निर्माण/सेवा/व्यवसाय हेतु स्वंय रोजगार स्थापित करने के लिये बैको से वित्तीय ऋण प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं।
योजनान्तर्गत रू0 25-00 लाख तक के ऋण पर 25 प्रतिशत रू0 50-00 लाख तक के ऋण पर 20 प्रतिशत एवं रू0 50-00 लाख से अधिक ऋण पर 10 प्रतिशत या अधिकतम रू0 20-00 लाख तक का अनुदान दिया जायेगा।
जरी जरदोजी,सुनारी कार्य, बांसबेत फर्नीचर कार्य से जुडे़ इच्छुक युवक/युवतियां जिनकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक है वह उद्योग/सेवा/व्यवसाय हेतु आनलाइन बेबसाइट WWW.msme.up.gov.in पर आवेदन कर सकते है।
आवेदनकर्ता किसी भी बैक का चूककर्ता (डिफाल्टर) नही होना चाहिये और न ही उसने या उसके परिवार ने भारत सरकार/राज्य सरकार द्वारा संचालित किसी योजना में लाभ प्राप्त न किया हो।
अधिक जानकारी के लिये जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र बरेली से सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल