Bareilly-दहेज के खातिर विवाहिता को मारपीट के घर से निकाला महिला ने लगाई एसएसपी से न्याय की गुहार
बरेली । जया गुप्ता निवासी थाना इज्जत नगर के सुरभि बिहार की रहने वाली है
उन्होंने एसएसपी को शिकायत को बताया मेरा विवाह कुछ साल पहले सुशील कुमार गुप्ता पुत्र राम मूर्ति लाल निवासी सनराइज कॉलोनी थाना बारादरी क्षेत्र के रहने वाले हैं उनके साथ हुआ था शादी के बाद से ही ससुराल वाले मुझे परेशान करने लगे और कहने लगे तेरे पापा ने बहुत कम दहेज दिया है और उन्हों ₹500000 *मोटरसाइकिल*की मांग की और मुझे मारपीट कर मेरे पति ने मेरी साथ दें मेरी जेठानी ने मुझे घर से निकाल दिया इसीलिए मैंने आज एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !