Bareilly-दहेज के खातिर विवाहिता को मारपीट के घर से निकाला
बरेली । नसीमा निवासी ग्राम नगरिया कला थाना इज्जत नगर की रहने वाली है उन्होंने बताया मेरी शादी 1 वर्ष पहले भोजीपुरा ग्राम भूडा निवासी हसनैन पुत्र बाबू शाह के साथ हुई थी मेरे पिता ने शादी में मोटरसाइकिल टीवी फ्रिज कूलर बर्तन कपड़े जेवर आदि गृहस्थी का सम्मान दिया था
और करीब ₹5 , लाख मेरी शादी में खर्च किए थे! लेकिन मेरे प्रोफाइल वाले दिए गए दान देने से कुछ नहीं थे और शादी के बाद से ही मुझे कम दहेज लाने के ताने देते थे मेरी साथ जहारा अतुल बाबू साह पति हसनैन देवर इमरान ननंद हारून मुझसे ₹2 लाख मायके से लाने को कहते थे मैंने अपने पति और ससुराल वालों को समझाने का प्रयास किया मेरे पिता मजदूर हैं मेरे परिवार की स्थिति कुछ भी देने को नहीं है लेकिन मेरे ससुराल वाले अपनी मांग पर अड़े रहे अपनी ₹² लाख की मांग को लेकर मुझे आए दिन मारते पीटते खाना कपड़ा नहीं देते और तंग करते मेरे माता पिता ने भी ससुराल वालों को समझाने का प्रयास किया और पैसे देने से इनकार कर दिया लेकिन मेरे पति जबरन मेरे साथ अप्राकृतिक मैथुन करता है बुरी तरह से माता पिता है मैं अपने मायके वालों की आर्थिक स्थिति के कारण चुपचाप सब कुछ सहन कर रही थी जब उन्होंने बहुत ज्यादा परेशान करना शुरू कर दिया तब मैं थाने पहुंची पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(अमरजीत सिंह ) की रिपोर्ट !