Bareilly : भारतीय खाद्य निगम बढ़ते अनाज दामों पर लगाएगा लगाम : सुनील सुमन
प्रोसेसर/आटा चक्की यूनिट को ई- निविदा से हो रहा गेहूं नीलाम
अब तक 6030 मेट्रिक टन गेहूं 07 नीलामी से बरेली बाजार में आया
बरेली मंडल में हर बुधवार हो रही घरेलू खुली बिक्री
योजना से ज्यादा जुड़ रहे फ्लोर मिलर
बरेली टेलीग्रामहिन्दी। भारत सरकार ने चावल व गेहूं बढ़ते दामों पर अंकुश लगाने हेतु कठोर कदम उठाना शुरू कर दिया है। इसके तहत घरेलू खुली बिक्री योजना शुरू हो गई है। केंद्र सरकार ने इसकी जिम्मेदारी भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) जैसे जुझारू विभाग को सौंपी है। एफसीआई हर बुधवार ई- निविदा से चावल व गेहूं खुले बाजार में पहुंचा रहा है।
नीलामी प्रक्रिया से ज्यादा फ्लोर मिलर जुड़ रहे हैं। अब तक 6030 मेट्रिक टन गेहूं नीलामी से बरेली बदायूं और पीलीभीत बाजारों में पहुंच चुका है।
भारतीय खाद्य निगम बरेली मंडल प्रबंधक सुनील सुमन ने एक बातचीत में बताया कि केंद्र सरकार किसी भी हाल में अनाज दामों में बढ़ोतरी नहीं होने देगी। इसकी जिम्मेदारी एफसीआई उठा रहा है। उन्होंने बताया कि देश भर मे खाद्यान्नों की खुली बिक्री (घरेलू) योजना अंतर्गत गेहूं व चावल ई-निविदा माध्यम से खुले बाजार मे निगम बिक्री कर रहा है। बरेली मंडल में 28 जून से ई-निविदा से नीलामी शुरू हुई है। अब तक बरेली मंडल (बरेली,बदायूं, पीलीभीत) खुले बाजार में 6030 मेट्रिक टन गेहूं सात साप्ताहिक ई- नीलामी से पहुंच चुका है। ई-निविदा से खुले बाजार में खाध्यान्नों का आसानी से उपलब्धता और मूल्य नियंत्रित करने में सहायता मिल रही है।
मंडल प्रबंधक बरेली ने बताया कि भारतीय खाद्य निगम क्षेत्रीय कार्यालय, उत्तर प्रदेश लखनऊ अंतर्गत समस्त मण्डल कार्यालय अधीनस्थ विभिन्न गोदामो से खाध्यान्नों की खुली घरेलू बिक्री हो रही है। क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ से प्रत्येक शुक्रवार ई- निविदा फ्लोट किया जाता है। प्रत्येक बुधवार ई-निविदा खोली जाती है। जिसके तहत्त विनिंग मूल्य पर भारतीय खाद्य निगम द्वारा अपने गोदामों से प्रोसेसर/आटा चक्की यूनिट माध्यम से खुले बाजार में गेहूं व चावल निर्गत किया जाता है, ताकि आम जनमानस को आसानी से कम दामो पर खाद्यान्न उपलब्ध हो सके।
मंडल प्रबंधक ने बताया कि वर्तमान मे इस योजना अन्तर्गत प्रत्येक सप्ताह मण्डल कार्यालय, बरेली विभिन्न गोदामों से लगभग 6820 मैट्रिक टन गेहूं व 3000 मैट्रिक टन चावल खुली बिक्री माध्यम से बाजार मे लाया जा रहा है।
आर बी लाल