Bareilly-उधार के रुपये मांगने पर तमंचा की बट से पीटा की फ़ायरिंग
बरेली (अशोक गुप्ता )- किला थाना क्षेत्र के स्वाले नगर में मंदिर में कुछ लोगों द्वारा मिलकर एक व्यक्ति को तमंचे की बटों से पीटने, फायरिंग करने के आरोप लगाते हुए थाना किला में शिकायती पत्र दिया गया है ,
व्यक्ति का कहना है कि वह इलेक्ट्रॉनिक व बर्तनों की दुकान चलाता है । वही उधारी के पैसे 1 दिन पहले मांगने पर आज इस घटना को अंजाम दिया गया है। दुकानदार हर स्वरूप उर्फ बंटू का कहना है कि उसकी दुकान से 2 वर्ष पहले किला थाना क्षेत्र के चंदन नगर के रहने वाले राजेश पुत्र बहोरीलाल ने एक कपड़े का बक्सा उसकी दुकान से उधार लिया था। 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी राजेश ने उसे पैसे नहीं दिए। कल जब हर स्वरूप ने पैसों का तकाजा किया तो राजेश ने पैसे देने से इनकार कर दिया। बताया कि आज वह वाले नगर लाइन पर मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए गया हुआ था । उसी वक्त राजेश पुत्र बहोरीलाल, अरुन पुत्र होरीलाल ,राम पुत्र रामचंद्र, राजकुमार पुत्र चिरौंजीलाल, बहोरी लाल पुत्र चिरौंजीलाल व कुछ अन्य लोग आकर उसे लाठी-डंडों से पीटने लगे । साथ ही तमंचे की बटों से उसे मारा आरोप है कि दो फायर भी किए गए। आसपास उनके कुछ अन्य साथी भी खड़े हुए थे जिनके हाथ में तमंचा थे। बताया कि यह सब उधार के पैसे मांगने पर किया गया । बताया कि इन लोगों की पिटाई से वह बेहोश होकर गिर गया। पड़ोस के रहने वाले व्यक्ति ने इसकी सूचना दी , तब परिजन मौके पर पहुंचे। थाना किला पहुंचकर इस बाबत तहरीर दी गई है और आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है।