Bareilly-ज़िलाधिकारी ने बहेड़ी के उच्च प्राथमिक विद्यालय शकरस, ग्राम सचिवालय का किया औचक निरीक्षण

बरेली, 23 नवम्बर। जिलाधिकारी श्री मानवेंद्र सिंह ने आज तहसील बहेड़ी के उच्च प्राथमिक विद्यालय, शकरस का औचक निरीक्षण किया।

उन्होंने वहां लाइब्रेरी में किताबों की समुचित संख्या पाए जाने पर उनको रखने हेतु अलमारी इत्यादि खरीदने हेतु 25000 रुपए की धनराशि बरेली जन कल्याण समिति से देने की घोषणा भी की। उच्च माध्यमिक विद्यालय के कायाकल्प के अन्तर्गत कराये गये कार्यों का उन्होंने निरीक्षण किया और विद्यालय में साफ सफाई पर और अधिक ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने लाइब्रेरी एवं मल्टीप्ल हैंडवॉश सिस्टम की प्रशंसा भी की। जिलाधिकारी श्री मानवेंद्र सिंह ने ग्राम गुड़वारा में ग्राम सचिवालय का भी निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि जन सुविधा केन्द्र को शीघ्र संचालित किया जाए। उन्होंने ग्राम गुड़वारा स्कूल के बाहर गंदगी देखकर नाराजगी व्यक्त की और साफ सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रथमिक विद्यालय पिपरिया के सामने खलियान की भूमि पर सफाई कराकर खेल का मैदान बनाने के लिए निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने तहसील बहेड़ी/सदर क्षेत्र में मनरेगा ग्राम निधि एवं राज्य वित्त से कराए गए विभिन्न कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मनरेगा के अन्तर्गत बनाये गये हाट बाजार कार्य तथा ग्राम पंचायत गुडवारा के पंचायत भवन का भी निरीक्षण किया। इसके उपरान्त विकास खण्ड भोजीपुरा के ग्राम पंचायत धधौरा पिपरिया के ओपन जिम एवं ऑपरेशन कायाकल्प के कार्यां का भी स्थलीय निरीक्षण किया। ग्राम प्रधान ने उन्हें चाहरदीवारी दिव्यांग शौचालय, सीसी रोड आदि के बारे में जानकारी दी। निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी श्री चन्द्र मोहन गर्ग, उप जिलाधिकारी श्री राजीव कुमार शुक्ला, डीसी (मनरेगा) श्री गंगा राम, खण्ड विकास अधिकारी सुश्री गरिमा सिंह, एडीओ श्री अनुज गोपाल मिश्रा, सचिव श्री संजय दीक्षित सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी भी उपस्थित रहे।

 

 

बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा ) की रिपोर्ट !