Bareilly– फातिमा खान ने स्वयं को सी भारत की फर्जी पत्रकार बनकर सी न्यूज़ भारत बरेली की संवादाता को फोन पर हड काया.
एक महिला फातिमा खान जो कि अपने आप को सी न्यूज़ भारत की सहयोगी सभी को बता रही हैं
वास्तव में वह सी न्यूज़ भारत में नहीं है और सभी देशवासियों से अपील है की इस महिला की इस तरह की बातों में ना आएं और किसी भी तरह का कोई लेन-देन ना करें क्योंकि फातिमा खान सी न्यूज़ भारत में नहीं है और बेवजह चैनल को बदनाम कर रही हैं सी न्यूज़ भारत के ऑनर पवन शर्मा जी से बात हुई तो उन्होंने बिल्कुल स्पष्ट कर दिया की फातिमा खान सी न्यूज़ भारत में नहीं है और आलम को भी दीपावली से पहले सी न्यूज़ परिवार ने अपने चैनल से निकाल दिया है साथ ही साथ यह लोग सी न्यूज़ की डीपी यानी लोगो का भी इस्तेमाल कर रहे हैं जो कि बिल्कुल वर्जित और गलत है फातिमा खान अपने आप को अन्य चैनलों में जुड़ा हुआ बता रही हैं दिल्ली आज तक और अमर उजाला से भी फातिमा खान अपने आप को जुड़ा हुआ बता रही हैं अगर इस तरह से पत्रकार गलत तरीके से लोगों को बहला-फुसलाकर उनकी खबर बनाएंगे और जिस चैनल में वह नहीं है उस चैनल का भी नाम लेकर खबर तैयार की जाएगी तो क्या पीड़ित को न्याय मिल पाएगा जब इसकी जांच होगी की यह पत्रकार सी न्यूज़ भारत में नहीं है और फिर भी फातिमा खान अपने आपको सी न्यूज़ भारत का पत्रकार मुरादाबाद का बता रही हैं इस तरह के पत्रकारों के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए जो कि समाज में गंदगी फैलाते हुए झूठी पत्रकारिता कर रहे हैं और लोगों को गुमराह कर उनको परेशान करने का काम कर रहे है और फातिमा खान ने c न्यूज़ भारत की बरेली संवादाता को काफी अभद्र भाषा में फोन कर बात की और बहुत ही गलत तरह की भाषा का इस्तेमाल किया जो कि एक पत्रकार की भाषा नहीं हो सकती है इससे यह साफ जाहिर है कि फातिमा खान सी न्यूज़ भारत की पत्रकार नहीं है और प्रशासन से यह अनुरोध है की इनके बाकी 2 चैनल जो है जिसके बारे में इन्होंने वॉइस रिकॉर्डिंग में बोला है दिल्ली आज तक और अमर उजाला इसकी भी जांच की जाए कि यह कहीं इन चैनलों के नाम लेकर पीड़ितों को गुमराह तो नहीं कर रही हैं ^ ^
बरेली से सीनियर संवाददाता संगीता सिंह की खास रिपोर्ट