BAREILLY:बहुजन साइकिल यात्रा निकाल कर जताया विरोध
भीम आर्मी के संस्थापक एवं आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद के निर्देशानुसार जाति तोड़ो – समाज जोड़ो अभियान के तहत बहुजन साइकिल यात्रा
बरेली जिले में लगातार 20वें दिन बुधवार को बरेली जिले की 120 भोजीपुरा विधानसभा के ग्राम मकरंदपुर से शुरू होकर बहुजन साइकिल यात्रा ग्राम पचदौरा, मौलागढ़, लक्ष्मीपुर, मकरंदपुर, पीपलसाना चौधरी, कस्बा भोजीपुरा, दोहरिया होते हुए वापस मकरंदपुर आकर बहुजन साइकिल यात्रा का समापन किया गया। बहुजन साइकिल यात्रा का नेतृत्व आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष अच्छन अंसारी एडवोकेट जी, भीम आर्मी के अधिवक्ता संघ के जिला अध्यक्ष अमर सिंह एडवोकेट एवं भीम आर्मी के विधानसभा प्रभारी डॉ० रिंकू गौतम जी ने किया। बहुजन साइकिल यात्रा में पदाधिकारियों ने भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों, दलित विरोधी नीतियों, किसान विरोधी नीतियों, डीजल, पेट्रोल, गैस के बढ़े दाम और बढ़ती महंगाई के बारे में भी जनता को अवगत कराया तथा प्रदेश में बढ़ते अपराध एवं गुंडाराज के बारे में भी जनता को बताया गया। जनता द्वारा बहुजन साइकिल यात्रा का जगह-जगह स्वागत भी किया गया तथा पार्टी हाईकमान द्वारा भेजे गए करीब 2000 पंपलेट भी जनता में बांटे गए। समाज पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष सुरेंद्र बौद्ध एवं भीम आर्मी के प्रेम शंकर सर जी सहित आजाद समाज पार्टी एवं भीम आर्मी के काफी पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण शामिल रहे।
भोजीपुरा से अर्शी ख़ान की रिपोर्ट