Bareilly-अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग का औचक किया निरीक्षण
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली
बरेली, 27 अप्रैल। अपर जिलाधिकारी नगर श्री आर.डी. पाण्डेय ने आज प्रातः 10ः30 बजे अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने कार्यालय में पहुंचकर सर्वप्रथम उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय 6 कर्मचारी अनुपस्थित मिले तथा 8 कर्मचारी आधे घंटे देरी से कार्यालय पहुंचने पर उन्होंने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि सम्बंधित कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया जाए। इसके उपरान्त अपर जिलाधिकारी नगर ने कोतवाली किला के सभागार में ईद एवं अक्षय तृतीया पर्व के सम्बन्ध में कानून व्यवस्था (पीस कमेटी) की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर श्री रविन्द्र कुमार, थाना प्रभारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी तथा पीस कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।