Bareilly-पेपर लीक होने पर परीक्षा हुई कैंसिल,अभ्यर्थियों में छाई मायूसी
बरेली अभ्यर्थियों पूरी मेहनत करने के बाद 56 एग्जाम सेंटर्स पर एक घंटे बाद छीनी यूपीटीईटी की ओएमआर सीट,करीब 40 हजार अभ्यर्थियों को मायूसी के साथ लौटना पड़ा घर, जताया गुस्सा ।
बरेली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET)-2021 का एग्जाम बरेली के 56 सेंटर्स पर रविवार सुबह शुरू हुआ था.प्रथम पाली में 56 सेंटर्स पर अभ्यर्थियों को जांच-पड़ताल के बाद प्रवेश दिया गया.उनको ओएमआर सीट भी दे दी गई.परीक्षार्थियों ने करीब एक घण्टे में तमाम प्रश्नों का हल भी कर दिया था, लेकिन एक घंटे बाद पेपर लीक की सूचना आ गई . मजिस्ट्रेट ने एग्जाम कैंसिल की जानकारी दी.इस पर अभ्यर्थियों ने नाराजगी जताई.इसके साथ ही करीब 25 हजार अभ्यर्थियों को मायूसी के साथ लौटना पड़ा.हालांकि,सरकार ने अगले महीने एग्जाम कराने की बात कही है. बरेली में रविवार को यूपीटीईटी 2021 की प्रथम पाली में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक प्राइमरी लेवल की परीक्षा हो रही थी.इसमें शहर के 56 परीक्षा केंद्र पर 25747 अभ्यर्थी को परीक्षा देनी थी, जो निर्धारित समय से एक घंटा पहले ही पहुँच गए थे.अभ्यर्थियों ने बताया कि ओएमआर सीट मिलने के बाद लगभग पूरा पेपर हो चुका था, लेकिन इसी बीच 11.30 बजे पेपर लीक होने के कारण एग्जाम कैंसिल होने की बात कहकर ओएमआर सीट समेत सभी जमा करा लिया गया.अभ्यर्थियों ने अचानक एग्जाम कैंसिल पर नाराजगी जताई.एग्जाम सेंटर्स पर काफी जिद्दोजहद हुई.पुलिस और टीचर ने अभ्यर्थियों को समझाया. इसके बाद अभ्यर्थी मायूसी के साथ घरों को लौट गए.द्वितीय पाली के 2:30 से 5 बजे तक होने वाली उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को रास्ते से ही घरों को लौटना पड़ा. यह परीक्षा 39 परीक्षा केंद्र पर होनी थी.जिसमें 17630 अभ्यर्थी को परीक्षा देनी थी.सरकार ने अगले महीने एग्जाम कराने का भरोसा दिलाया है.इसकी तारीख जल्द घोषित होने की उम्मीद है.
बाईट अभ्यार्थी
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !