Bareilly-पैसे देने के बाद भी दरोगा जी नहीं भेज रहे हैं व्यक्ति की गाड़ी
बरेली I सुखवीर सिंह से अपनी ईको गाड़ी की रिपोर्ट भेजने हेतु न्यायालय ए ० सी ० जे ० एम ० – ९ , बरेली से कई बार कहा तो दरोगा जी में यह कहकर टाल दिया कि यहां मेरे पास थाने में आओ तथा रिपोर्ट भेजने की राशि मुझे देकर जाओ तब मैं तुम्हारी रिपोर्ट न्यायालय की प्रेषित करूंगा ।
यह कि जब प्रार्थी थाना भमोरा गया तो हल्का दरोगा जी ने प्रार्थी से रिपोर्ट भेजने हेतु 5000 / – रूपये नकद थाना भमौरा के होमगार्ड सुमित के हाथों दिलवाये तब प्रार्थी थाने से वापस आया , तीन चार दिन बाद प्रार्थी ने फिर हल्का दरोगा जी को फोन किया कि आप मेरो रिपोर्ट अब तो भेज दो , आपकी राशि आपको मिल चुकी है । तब दरोगा जो ने कहा कि अभी रुक जाओ अभी मेरे पास टाइम नहीं है 25,000 / – रूपये और दो तब भेजूंगा तथा अब प्रार्थी परेशान होकर श्रीमान जी के पास आया है क्योंकि प्रार्थी का आमदनी का जरिया जो उसकी ईको गाड़ी है वह थाना हाजा पर बन्द है जो कि किश्तों पर ली गयी है ।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !