Bareilly : बरेली के परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित वृन्दावन बेवरेज फैक्ट्री के विद्युत यार्ड से लाखों की कीमत का बिजली का सामान चोरी
#allrightsmagazine #bareilly #persakhera_industrial_area
बरेली के परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित वृन्दावन बेवरेज फैक्ट्री के विद्युत यार्ड से लाखों की कीमत का बिजली का सामान चोरी हो गया। चोरी करते हुए तीन लोग सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। कंपनी के लीगल एडवाइजर अमरीश द्विवेदी ने सीबीगंज थाने में तहरीर दी है। सीबीगंज थाना क्षेत्र के परसाखेड़ा में स्थित
कोल्डड्रिंक की इस फैक्ट्री में विद्युत यार्ड बना हुआ है, इस यार्ड की ओर कर्मचारियों का ज्यादा आना-जाना नहीं होता है। इसी यार्ड में बिजली के कीमती उपकरण रखे हुए थे। सोमवार को जब फैक्ट्री प्रबंधन ने सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई।
इसके बाद प्रबंधन ने मौके पर जाकर सामान देखा तो लाखों रुपए कीमत का सामान गायब था। फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से अमरीश द्विवेदी ने बताया घटना की तहरीर व सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दे दी है।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़