Bareilly : रामपुर गार्डन स्थित दुर्गा बाड़ी में 100 सालों से ज्यादा वक्त से दुर्गा पूजा का आयोजन होता आ रहा है
#bareilly_rampurgarden_durgabare_durgapooja
रामपुर गार्डन स्थित दुर्गाबाड़ी में 100 सालों से ज्यादा वक्त से दुर्गा पूजा का आयोजन होता आ रहा है। जहां बंगाली समाज के लोग दुर्गा पूजा के उत्सव को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं।
यह कार्यक्रम नवरात्रों में चार दिनों तक चलता है, जिसके लिए बड़े-बड़े पंडाल सजाए जाते हैं, जिसमें माता दुर्गा की प्रतिमा को स्थापित कर उनकी अराधना की जाती है।
इस दौरान माता रानी के सजाए गए दरबार में भक्तों का तांता लगा रहता है। आपको बता दें कि इस बार 20 अक्टूबर से दुर्गा पूजा का आयोजन शुरू हुआ था, जो आज माता रानी की प्रतिमा विसर्जन के साथ समापन हो गया।
भक्तगण ने विधि-विधान से माता रानी की प्रतिमा को नम आंखों से अगले साल फिर जल्दी आने की कामना के साथ विसर्जित किया। आपको बता दें कि मूर्ति विसर्जन के दौरान सिंदूर खेला परंपुरा के तहत माता के भक्तों ने एक दूसरे को सिंदूर लगाया ।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़