Bareilly : परीक्षा परिणाम घोषित न होने एवं सामान्य वर्ग अन्य पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक वर्ग के वंचित छात्रों को मिला आवेदन को सही करने का एक अवसर

बरेली, 12 जुलाई। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में समयान्तर्गत परीक्षा परिणाम घोषित न होने एवं कतिपय अन्य कारणों से सामान्य वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग/अल्पसंख्यक वर्ग के वंचित छात्रों को छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति व अन्य कार्यों हेतु समय सारिणी का शासनादेश निर्गत किया गया है।

उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत समय सारिणी के अनुसार छात्रों के स्तर से संशोधन हेतु अंतिम तिथि 15.02.2024 निर्धारित थी।

संशोधित समय सारिणी के अनुसार सामान्य वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग/अल्पसंख्यक वर्ग छात्र/छात्राओं द्वारा आवेदन सही कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि दिनांक 15 जुलाई से 24 जुलाई 2024 तक छात्र/छात्राओं द्वारा किये गये ऑनलाइन आवेदन में गत वर्ष के परीक्षा परिणाम को ठीक कर ऑनलाइन सब्मिट करना तथा दिनांक 16 जुलाई से 30 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी छात्र/छात्राओं द्वारा वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्था में जमा किया जाना और शिक्षण संस्थान द्वारा छात्रों के अभिलेखों से मिलान किया जाना एवं ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करना तथा पात्र छात्रों का आवेदन ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसरित कर सकते हैं।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल