Bareilly-डूडा कर्मचारी और नगर पालिका परिषद के बाबू पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप।
बरेली की तहसील फरीदपुर के रहने रहने वाले लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर डूडा कर्मचारी और तहसील के बाबू पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है।
साथ ही रिश्वत ना देने पर शिकायतकर्ताओं ने हाईकोर्ट में पिटीशन दाखिल की है,जिसको लेकर आरोप है कि आरोपी हाई कोर्ट में दायर की गई पिटीशन को वापस करने का दबाव बना रहे हैं। और कह रहे हैं कि अगर पिटीशन वापस नहीं ली तो आवास के रुपए नहीं मिलेंगे और झूठे मुकदमे में जेल भिजवा दिया जाएगा। जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे लगभग 40 लोगों ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2017 एवं 2018 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान के लिए आवेदन किया था। बताया कि समस्त लोग कच्चे मिट्टी के मकान में रहते हैं और जैसे-तैसे बरसात में अपना गुजर-बसर करते हैं। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि डूडा कर्मचारी/ जांचकर्ताओं ने उनसे अलग-अलग 30 व 40 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। असमर्थता जताने पर उन लोगों का नाम सूची से हटा दिया। जिन लोगों ने कर्मचारियों को रिश्वत दी उनके पक्के मकान बन गए। आरोप है कि डूडा कर्मचारी और नगर पालिका परिषद के बाबू प्रदीप लगातार फ़ोन करके धमकी दे रही हैं कह रहे हैं कि अगर पिटीशन वापस नहीं ली तो मकान का रुपया नही मिलेगा और फर्जी मुकदमा लिखवाकर जेल भिजवा दिया जाएगा। शिकायतकर्ताओं ने जिलाधिकारी से जांच कराकर डूडा कर्मचारी और नगर पालिका परिषद के बाबू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !