Bareilly-बरेली I के थाना सुभाष नगर क्षेत्र के करगैना चौकी के अटल पुरम कॉलोनी का है ।
जहां पर एक फौजी धीरेंद्र सिंह चौहान पिता अजय पाल सिंह चौहान ने अपने ही लाइसेंसी राइफल से खुद को गोली मार ली है। बताया जा रहा है कि फौजी 2 दिन से शराब के नशे में धुत था। पत्नी सोनी चौहान शराब पीने के लिए मना करती थी तो आए दिन आपस में विवाद होता था और गाली गलौज करता था फौजी अपनी पत्नी को मारता पीटता था, फौजी 6 महीने पहले रिटायर होकर घर आया था। जिसके पास अपनी लाइसेंसी राइफल थी आज भी उसी तरह से शराब पीकर आया और पत्नी को गाली गलौज करने लगा पत्नी से राइफल मांगी के मुझे राइफल रिन्यू करवानी है पत्नी ने पिटाई के डर के वजह से फौजी को राइफल दे दी राइफल लेते ही फौजी कमरे में बंद हो गया और उसने अपने मुंह पर राइफल रख कर गोली चला ली। जिससे फौजी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग इकट्ठे हो गए आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी पुलिस ने तुरंत रामगंगा अस्पताल सुभाष नगर में भर्ती कराया है जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।