बरेली डॉ बाबा अंबेडकर साहब जन कल्याण सेवा समिति के तत्वाधान में जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर शिकायत की
मठ कमलनैनपुर में कुछ असामाजिक लोग जैसे मल्लू पुत्र कल्लू हैं जो शराब व जुऐ आदि का धन्धा कराते हैं वह दबंग है मोहल्ले मे लगाकर सीधे – साधे व्यक्तियो को पिटवाकर अपना आतंक व्याप्त कर रहे हैं । उक्त मल्लू गरीब लोगो की जमीनो की फर्जी रजिस्ट्री कराकर उसे बेच देते हैं । और अधिक धन कमा रहे हैं । मल्लू पुत्र कल्लू की जाँच करायी कराने की मांग की शिकायत के दौरान आरफा नाज , नासिर भारती , मुन्ना रजा , मो ० कासिम , तसलीम , फुरकान शाकिब , राशिद आदि मौजूद रहे ।