Bareilly : डीएम, एसएसपी ने पंचायत उप चुनाव के मतगणना स्थल कन्या इंटर कॉलेज का किया निरीक्षण
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन किए जाने के दिये निर्देश
बरेली। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के साथ पंचायत उप चुनाव के मतगणना स्थल बिथरी चैनपुर के कन्या इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से की जा रही है तथा पुलिस फोर्स, जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट पर्याप्त मात्रा में लगाये गये हैं और पेयजल की भी उचित व्यवस्था है।
निरीक्षण के समय राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः से अनुपालन किए जाने तथा सकुशल मतगणना संपन्न कराए जाने आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी न्यायिक आशीष कुमार सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़