Bareilly-DM ने जनपद की चीनी मिलों द्वारागन्ना भुगतान एवं संचालन की समीक्षा की।
बरेली, 16 नवम्बर। जिलाधिकारी श्री मानवेंद्र सिंह ने जनपद की चीनी मिलों के गन्ना मूल्य भुगतान एवं संचालन की समीक्षा बैठक में सभी चीनी मिलों को निर्देश दिए की समस्त चीनी मिलें अपनी पूरी क्षमता से मिल का संचालन करें, जिससे कि कृषकों का गन्ना समय से मिलों को आपूर्ति हो सके।
उन्होंने निर्देश दिए कि गन्ना क्रय केंद्रों पर समुचित ट्रांसपोर्ट एवं लेबर की व्यवस्था करें, किसानों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। उन्होंने पेराई सत्र 2020-21 के अवशेष गन्ना भुगतान चीनी मिल बहेड़ी एवं नवाबगंज तथा सेमीखेड़ा को शीघ्र भुगतान करने के भी निर्देश दिए। ज़िलाधिकारी आज देर शाम अपने कार्यालय में जनपद की चीनी मिलों द्वारा पेराई तथा गन्ना मूल्य भुगतान से सम्बंधित कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में जिला गन्ना अधिकारी श्री पी.एन सिंह, ओसवाल चीनी मिल नवाबगंज के जनरल मैनेजर श्री बी.एन मिश्रा, सेमी खेड़ा चीनी मिल के जनरल मैनेजर श्री पंकज यादव,केसर इंटरप्राइजेज लि.बहेड़ी के अध्यक्ष श्री शरद मिश्रा, द्वारिका शुगर इंडस्ट्रीज लि.फरीदपुर के अध्याशी श्री आर.के गुप्ता,राणा शुगर लि. करीमगंज रामपुर के जी.एम.केन श्री के.पी सिंह, डी.एस. एम शुगर मीरगंज के अध्याशी आशीष शर्मा, एल एच शुगर फैक्ट्री पीलीभीत के जीएम कैन केपी शर्मा, बजाज हिंदुस्तान लिमिटेड बरखेड़ा पीलीभीत के जी एम केन श्री राम वीर सिंह आदि मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने जनपद की चीनी मिलों के पेराई सत्र 2020 -21 में चीनी मिलों को सुरक्षण आदेश के अंतर्गत आवंटित किए गए गन्ना क्रय केंद्रों की मिलों द्वारा सुरक्षण आदेशानुसार क्रय केंद्रों की स्थापना एवं उनके संचालन की भी समीक्षा की। जिलाधिकारी को जिला गन्ना गन्ना अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद की चीनी मिलें बहेड़ी, फरीदपुर, मीरगंज एवं नवाबगंज ने पेराई सत्र 2021-22 में गन्ना खरीद एवं पेराई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है तथा अब तक चीनी मिलो द्वारा 13.55 लाख कुंटल गन्ना खरीद कर पेराई भी कर ली गई है । उन्होंने बताया कि चीनी मिल सेमी खेड़ा ने पराई सत्र का प्रारंभ कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने पेराई सत्र 2021 -22 का गन्ना भुगतान के संबंध में सभी चीनी मिलों को निर्देश दिए की चीनी मिल 14 दिन के भीतर गन्ना कृषको के गन्ना मूल्य एवं उसी तिथि तक का समिति विकास अंशदान का भुगतान टैगिंग आदेशों का अनुपालन करते हुए एस्क्रो खाते से किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी चीनी मिलों को निर्देश दिए कि गन्ना आपूर्ति करने वाले गन्ना किसानों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा ) की रिपोर्ट !