Bareilly DM -क्षय रोगियों को वितरित किया गया पुष्टाहार, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम
बरेली 20, अप्रैल। राष्ट्रीय क्षय रोग कार्यक्रम अन्तर्गत पुष्टाहार वितरण कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी ने कहा कि क्षय रोग को वर्ष 2025 तक खत्म करने के संकल्प के साथ सरकार कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि जन सहयोग के साथ यह कार्य सरल हो जाएगा, उन्होंने कहा कि सामाजिक उत्तरदायित्व के रूप में इसे स्वीकार करते हुए इसकी समाप्ति के लिए जन सहयोग किया जाना चाहिए। जिलाधिकारी आज एक निजी मेडिकल कॉलेज द्वारा गोद लिए गए 50 क्षय रोगियों को मासिक पुष्टाहार वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। इस मेडिकल कालेज द्वारा गोद लिए गए सभी रोगियों को उपचार समाप्त होने तक प्रत्येक माह पुष्टाहार वितरण किया जाएगा। जिलाधिकारी ने निजी मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन श्री राजेंद्र अग्रवाल का रोगियों के गोद लेने एवं उनके उपचार तथा पुष्टाहार उपलब्ध कराने के लिए आभार व्यक्त किया एवं कहा कि क्षय रोग को वर्ष 2025 तक खत्म करने के संकल्प के साथ सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हम सबकी सामाजिक जिम्मेदारी है कि इस बीमारी को खत्म करने के लिए जन सहयोग करना चाहिए। उन्होंने अपील कि की अपनी इच्छा अनुसार जो भी व्यक्ति क्षय रोगी को गोद लेना चाहे, उसका स्वागत हैै। उन्होंने कहा कि क्षय रोगी को सरकार द्वारा समस्त दवाइयां एवं जांच निशुल्क प्रदान की जा रही है, अगर रोगी को पुष्टाहार भी मिलता रहेगा तो रोगी जल्द स्वस्थ हो जाएगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने रोगियों को पोषण आहार भी वितरित किया। मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन द्वारा आस्वस्थ किया गया कि इन सभी क्षय रोगियों को मेडिकल कॉलेज उपचार पूर्ण होने तक पुष्टाहार वितरित करता रहेगा एवं क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज का पूरा सहयोग रहेगा।