Bareilly : मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में विकास प्राथमिकताओं कार्यक्रमों की मण्डलीय समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न
हर घर नल योजना के अन्तर्गत माह वार निर्धारित लक्ष्य को समय अंतर्गत पूर्ण किया जाए, ओवर हेड टैंक निर्माण कार्य में गति लाएं तथा अवशेष खोदी गयी सड़कों का निर्माण शीघ्रता से गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराया जाये
निराश्रित गोवंशों को पकड़ कर, उन्हें गौशालाओं में संरक्षि किया जाए- मंडलायुक्त
बरेली, 25 जून। मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में आज विकास प्राथमिकताओं कार्यक्रमों की मण्डलीय समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार मे सम्पन्न हुई।
मण्डलायुक्त ने हर घर नल योजना की समीक्षा करते हुये ओवर हेड टैंक व निर्माण कार्य में प्रगति लाने हेतु सम्बंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन जनपदों की प्रगति कम है और ओवरहेड टैंक के लिए अभी तक भूमि चिन्हित नहीं हो पाई है, एक सप्ताह में भूमि चिन्हित कर उसकी रिपोर्ट भी उपलब्ध कराएं।
माह का जो निर्धारित लक्ष्य उसको पूर्ण किया जाये उन्होंने निर्देश दिए जिन जनपदों में हर घर योजना के अंतर्गत जो अवशेष कार्य है,शीघ्र पूर्ण कर उसकी सूची मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराए।
उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि हर घर नल योजना के अन्तगत खोदी गयी सड़कों का निर्माण शीघ्रता से गुणवत्तापूर्ण तरीके से शत प्रतिशत पूर्ण कराया जाये, जिससे आम जन को आवागमन में असुविधा ना हो।
मण्डलायुक्त ने अटल आवासीय विद्यालय के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण अंतिम चरण में है,समस्त कार्य पूर्ण कर लिए जाएं और माह जुलाई-2024 में विद्यालय का संचालन कराना सुनिश्चित किया जाए, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता ना बढ़ती जाएं।
मंडलायुक्त ने निर्देश दिये कि जो गोवंश निराश्रित है, उन्हें पकड़ कर गौशालाओं में संरक्षित किया जाए उन्होंने निर्देश दिए सहभागिता योजना के अंतर्गत गौवंश दिए गए उन सभी गौवंशों का सत्यापन कराकर उन्हें टैग कर अपलोड किया जाए। जिन गोपालो ने गोवंश को संरक्षण करना छोड़ दिया है, उनके खातों में धनराशि ना भेजी जाए।
वृहद गौशालाओं में हो गये एवं हो रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण कराए जाने एवं गौशालाओं में संरक्षित गौवंशों के सापेक्ष भुसा, हरा चारा, पीने के पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।
मण्डलायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए आगामी माह जुलाई में संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाए। मलेरिया व डेंगू प्रभावी क्षेत्रों में साफ-सफाई, मच्छरदानी, दवाओं आदि की उपलब्धता रहे, इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है उन्होंने निर्देश दिए गर्भवती महिलाओं को दिए जाने वाली स्वास्थ्य सेवाएं एवं अन्य जन मानस को दिए जाने वाली स्वास्थ्य सेवाएं में किसी स्तर कोई भी लापरवाही न की जाए।
गर्भवती महिलाओं का संस्थागत प्रसव हो इस कार्य हेतु आशाओं को निर्देशित किया जाए, उनके लिए आंगनबाड़ी केंद्र से मिलने वाले पोषण भी समय से दिया जाए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित लगने वाले कैंपों में जांच आदि को स्वयं निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाएं के कार्यों देखें।
मण्डलायुक्त ने 50 लाख से अधिक निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा करी उन्होंने संबंधित अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए जिन परियोजनाओं का निर्माण कार्य अवशेष रह गया है, उसे शीघ्र पूर्ण किया जाए उन्होंने संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि जिन परियोजनाओें का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है और अभी तक संबंधित विभाग को हैंड ओवर नहीं किया गया है, उन्हें एक सप्ताह संबंधित में विभाग को हैंडओवर किया जाए।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग द्वारा नई सड़कों का निर्माण व चौड़ीकरण तथा सुंदरीकरण के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए जो भी अनुमन्य कार्य हैं, उनकी क्रॉस चेकिंग कराना सुनिश्चित किया जाए मंडलायुक्त ने राजस्व कार्यो की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए आईजीआरएस की शिकायतों का समय अंतर्गत निस्तारण किया जाए, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता ना बढ़ती जाए। उन्होंने सभी अपर जिला अधिकारी प्रशासन को निर्देश दिए राजस्व कार्यो में ध्यान देने की आवश्यकता है। राजस्व के लंबित वादों की पैरवी कर उनका निस्तारण कराना सुनिश्चित कराएं।
बैठक में जिलाधिकारी बरेली रविन्द्र कुमार, जिलाधिकारी पीलीभीत संजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी बदायूं मनोज कुमार, जिलाधिकारी शाहजहांपुर उमेश प्रताप सिंह, अपर आयुक्त न्यायिक प्रीति जयसवाल, संयुक्त विकास आयुक्त प्रदीप कुमार, मुख्य विकास अधिकारी बरेली, पीलीभीत, बदायूं व शाहजहांपुर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बरेली, शाहजहांपुर, एडी हेल्थ,मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य मंडलीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल