बरेली : मंडलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में मण्डल स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक हुई सम्पन्न

मंडलायुक्त ने उद्यमियों की इकाई स्थापना में आ रही कठिनाईयों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराने के दिए निर्देश

बरेली, 06 जून। मंडलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में आज मण्डल स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुई।

ट्रान्सपोर्ट नगर में अग्निशमन केन्द्र की स्थापना के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा दिनांक 09 जून, 2023 तक निविदा आमंत्रित की गयी है, आगामी 15 दिनों के अन्दर निर्माण कार्य प्रारम्भ हो जायेगा, जिस पर उद्यमियों द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया।

जनपद शाहजहांपुर में औद्योगिक क्षेत्र ग्रोथ सेंटर शाहजहांपुर में निर्माण कार्य के सम्बन्ध में क्षेत्रीय प्रबन्धक, यूपीसीडा द्वारा अवगत कराया गया कि सड़कों के निर्माण का कार्य पूर्ण हो गया है, जिसकी पुष्टि श्री अनुराग यादव उपायुक्त उद्योग और सम्बन्धित उद्यमियों द्वारा की गयी और प्रकरण एजेण्डा बिन्दु से निक्षेपित किया गया।

रिछा में औद्योगिक इकाईयों को सुदृढ़ विद्युत आपूर्ति हेतु अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड ने समिति को अवगत कराया है कि नगर पंचायत रिछा में अवस्थित औद्योगिक इकाईयों को सुदृढ़ विद्युत आपूर्ति हेतु यथा आवश्यक सुधार करने हेतु 33/11 के0वी0 उपकेन्द्र रिछा में स्थापित पावर परिवर्तकों की क्षमता वृद्वि 5+10 एम0वी0ए0 से बढ़ाकर 2X10 एम0वी0ए0 करने एवं 11 के0वी0 औद्योगिक पोषक को विभक्तीकरण हेतु बिजनेस प्लान 2023-24 के अन्तर्गत ई-निविदा विद्युत कार्य मण्डल, बरेली द्वारा रूपए 2 करोड़ 16 लाख का कार्यादेश जारी कर दिया गया है।

दिनांक 30 जून, 2023 तक उक्त कार्य पूर्ण करा दिया जायेगा। जिस पर उद्यमियों द्वारा समिति को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए हर्ष व्यक्त किया गया। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 की अद्यतन प्रगति पर चर्चा पर संयुक्त आयुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी माह सितम्बर, 2023 में प्रस्तावित है।

जनपद बरेली में एमएसएमई 141 इकाईयों के सापेक्ष 125 इकाईयॉ, जनपद बदायूॅ में 19 के सापेक्ष 17 इकाईयॉ, जनपद पीलीभीत में 38 इकाईयों के सापेक्ष 30 इकाईयॉ एवं जनपद शाहजहांपुर में 52 इकाईयों के सापेक्ष 30 इकाईयॉ जीबीसी हेतु रेडी है। मंडलायुक्त ने उद्यमियों की इकाई स्थापना में आ रही कठिनाईयों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराने के निर्देश दिए।

बैठक में पुलिस महानिरीक्षक डॉ0 राकेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी, संयुक्त आयुक्त उद्योग श्री ऋषि रंजन गोयल, उपायुक्त उद्योग शाहजहांपुर श्री अनुराग यादव, क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीसीडा श्री संतोष कुमार, एसई पीडब्लूडी श्री अभिनेश कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड श्री रोहित सिंह, उद्यमीगण श्री पवन अरोड़ा, श्री राजेश गुप्ता, श्री आशुतोष शर्मा, श्री एस0के0 सिंह, श्री उन्मुक्त संभव शील, श्री अजय शुक्ला, श्री मो0 आरिफ, श्री तनुज भसीन सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: