बरेली : मंडलायुक्त ने श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने दिनांक 22 मार्च से 26 मार्च, 2023 तक खेले जाने वाले चैंपियनशिप प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
मंडलायुक्त ने श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने दिनांक 22 मार्च से 26 मार्च, 2023 तक खेले जाने वाले चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आज फ्यूचर इंस्टिट्यूट कॉलेज में 45वीं जूनियर गर्ल्स नेशनल हैंडबाल चैंपियनशिप प्रतियोगिता का कबूतर उड़ाकर किया शुभारंभ
बरेली, 22 मार्च। मंडलायुक्त ने श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने दिनांक 22 मार्च से 26 मार्च, 2023 तक खेले जाने वाले चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आज फ्यूचर इंस्टिट्यूट कॉलेज में 45वीं जूनियर गर्ल्स नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता का कबूतर उड़ाकर शुभारंभ किया।
इससे पूर्व मंडलायुक्त ने उत्तर प्रदेश सहित अन्य 26 प्रदेशों से आई बच्चियों की खिलाड़ी टीमों ने भाग लिया। मंडलायुक्त ने सभी खिलाड़ी टीमों से एक-एक कर परिचय किया।
उन्होंने सभी टीमों से कहा कि आप सभी बच्चियां उत्तर प्रदेश राज्य सहित अन्य राज्यों से यहां पर राष्ट्रीय बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग लेने आईं हैं, आप इस तरह खेले कि जिससे आपके राज्य का नाम रोशन हो उन्होंने सभी टीमों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें प्रोत्साहित भी किया।
प्रतियोगिता टीम में उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, आसाम, बिहार, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, लक्ष्यदीप, उड़ीसा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलांगाना, त्रिपुरा, उत्तराखंड, पश्चिमी बंगाल, अंडमान निकोबार, चंडीगढ़, दमन और दीव, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, पुडुचेरी, रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड, सविर्सेज स्पोर्ट कंट्रोल बोर्ड, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश की टीमों ने भाग लिया।
इस अवसर पर फ्यूचर कालेज के प्रबंधक, अध्यापक, अध्यापिका सहित अन्य सम्बंधित उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन