Bareilly-Distt.Judge-Hon.Renu Agarwal-चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर इन्डक्शन कोर्स‘‘ का हुआ समापन
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली
बरेली, 7 मई। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन तथा जनपद न्यायाधीश श्रीमती रेणु अग्रवाल की अध्यक्षता में चल रहे परा विधिक स्वयं सेवक के चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर ‘‘इन्डक्शन कोर्स का समापन हुआ।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री सत्येन्द्र सिंह वर्मा ने बताया कि जिले में आम लोगों विधिक सहायता देने और सालसा की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाने के लिए परा विधिक स्वयं सेवकों को नामित किया गया है, जिनके प्रशिक्षण के लिए 4 मई से 7 मई 2022 तक इंडक्शन कोर्स का आयोजन किया गया। प्राधिकरण सचिव ने बताया की इंडक्शन कोर्स में सभी पी.एल.वी. को प्रशिक्षण देने के लिए ए.डी.आर. सेण्टर की मीडिएटर श्रीमती हरिंदर जीत कौर चड्डा और इलाहाबाद ज्यूडिशियल एकेडमी के श्री वालेश मिश्रा को जिला जज द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इंडक्शन कोर्स में पी.एल.वी श्री तरुण कुमार, सपना, पूजा सिंह, श्री पुष्पेन्द्र, पूजा गुप्ता, श्री ज्वाला देव अग्रवाल, श्री रजत कुमार, श्री राजेश राय, श्री शुभम, साधना सिंह, श्री मिथलेश गंगवार, वंदना सिंह, श्री वीरपाल सिंह, श्री आशीष कुमार, श्री सुधीर उपाध्याय, श्री अमित कुमार, सावित्री रानी के साथ सभी पी.एल.वी. उपस्थित रहे।