बरेली ज़िलाअधिकारी ने किया इंटर कॉलेज का निरीक्षण
बरेली (हर्ष सहानी) : जिलाधिकारी नितीश कुमार ने आज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का भी निरीक्षण किया और वहां पर तैयार किए गए स्मॉर्ट क्लासेज़ आदि के कार्य को देखा।
निरीक्षण के दौरान ज़िलाधिकारी को अवगत कराया गया कि यहां पर 45 कक्षा कक्ष स्मॉर्ट क्लासेज के रूप में तैयार किए जा चुके हैं जहां शिक्षण कार्य तल रहा है और शेष 6 कक्षों में कार्य चल रहा है। ज़िलाधिकारी ने शेष कार्य को एक सप्ताह के अंदर कार्य को पूर्ण कराते हुए कक्षाएं आरंभ करने के निर्देश दिए।
ज़िलाधिकारी ने यहां के पुराने भवनों एवं बरामदे में हुए सुदृढ़ीकरण आदि के कार्य की प्रशंसा भी की और कहा कि पुराने कमरों में एवं बरामदे को पुराने और उसकी वास्तविक वास्तु के अनुसार विकसित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी नितीश कुमार ने गुरुवार को राजकीय इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें अवगत कराया गया कि 20 कक्षा कमरों में टाइल्स लगाने का कार्य, रंगाई, पुताई, विद्युत एवं स्मार्ट क्लास की स्थापना का कार पूर्ण किया जा चुका है। शेष कार्यों में तीन लैब में और दो क्लास रूम के कार्य को ज़िलाधिकारी ने शीघ्र पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त उन्होंने जीआईसी लॉन को विकसित किए जाने तथा पुराने अनुपयोगी भवन को संग्रहालय के रूप में विकसित कराए जाने के संबंध में अग्रिम कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।