Bareilly-जनपद के सांसद आर्दश ग्राम एक मॉडल की तरह दिखाई देने चाहिए : ज़िलाधिकारी
बरेली 29 अक्टूबर। जिलाधिकारी श्री मानवेंद्र सिंह ने कहा कि सांसद आर्दश ग्राम योजना के अन्तर्गत चयनित ग्रामों को एक मॉडल की तरह दिखना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सम्बंधित अधिकारी इन ग्रामों में विशेष रुचि लेकर कार्य करें। ज़िलाधिकारी आज सांय अपने कैम्प कार्यालय में इस सम्बंध में आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के इन ग्रामों में विधवा, विकलांग, वृद्वावस्था पेंशन के कोई पात्र लाभार्थी छूटना नहीं चाहिए। उन्होंने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि चयनित ग्रामों का निरीक्षण कर पात्रों को पेंशन का लाभ उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि विद्यालयों का कायाकल्प किया जाए और प्रत्येक विद्यालय में दिव्यांग शौचालय भी होना चाहिए। ज़िलाधिकारी श्री मानवेंद्र सिंह ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन विद्यालयों में फर्नीचर नही है, ऐसे विद्यालयों का आकलन कर आख्या उपलब्ध करायी जाये। उन्होंने श्रम विभाग को निर्देश दिये कि श्रमिकों का ई श्रम कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। विद्युत विभाग को निर्देश दिये कि सभी चयनित ग्रामों में अधिक से अधिक कनेक्शन कराये जाएं, वहां कोई भी कटिया दिखाई नही देनी चाहिये। उन्होंने पी.डब्लू.डी. विभाग को निर्देश दिये कि जिन ग्रामों की सड़क खराब है, उनकी मरम्मत कराना सुनिश्चित करें और युवा कल्याण विभाग को निर्देश दिये कि चयनित ग्रामों में जहां पर खेल के मैदान नहीं हैं, ऐसे गांवों में खेल मैदान बनावाने की प्रक्रिया तत्काल शुरु की जाए और उसी ग्राम के बच्चों की टीम बनाकर कबड्डी, वॉलीबॉल आदि खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराएं। बैठक में उन्हें अवगत कराया गया कि जनपद में सांसद आदर्श ग्राम बहरोली, बसुधरन जागीर, बीजामऊ, सुन्दरी, दौलतपुर करेना तथा पालपुर कमालपुर हैं। इन ग्रामों में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लाभकारी योजनाओं का पात्र लाभार्थियों को लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है। ज़िलाधिकारी ने कहा कि सम्बंधित योजनाएं धरातल पर दिखाई देनी चाहिए। उन्होंने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दियें कि सांसद आर्दश ग्रामों के विकास कार्यों में विशेष रुचि लेते हुए इन ग्रामों का विकास कराएं। उन्होंने कहा कि सांसद आर्दश ग्रामों में कार्य इस तरह किए जाएं कि यह गांव एक मॉडल की तरह दिखाई दें। जिलाधिकारी आज अपने कैम्प कार्यालय में सांसद आर्दश ग्राम योजना के अन्तर्गत चयनित ग्राम पंचायतों की प्रगति की समीक्षा बैठक कर रहे थे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए, समाज कल्याण अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी,वन विभाग, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत, सहित अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा ) की रिपोर्ट !