Bareilly-ज़िलाधिकारी श्री मानवेंद्र सिंह ने आज ‘गंगा उत्सव-नदी उत्सव‘ का किया शुभारम्भ

बरेली, 1 नवम्बर। जिलाधिकारी श्री मानवेंद्र सिंह ने आज प्रातः रामगंगा घाट पर ‘गंगा उत्सव-नदी उत्सव‘ का शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसमें श्रम दान/घाट की सफाई भी शामिल है। जिलाधिकारी ने श्रम दान कर घाट की सफाई में भाग लिया। घाट के सफाई कार्य में रामगंगा मित्र, नेहरू युवा केन्द्र, स्कूली बच्चों व स्थानीय जन समुदाय एवं उपस्थित कर्मियों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा चित्रकला, नदी व पर्यावरण पर आधारित क्विज, वन, पर्यावरण व wwf-India ने प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने घाट पर रामगंगा नदी के विषय पर wwf-India द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा रामगंगा नदी के विषय में जानकारी प्राप्त की गयी। प्रभागीय वनाधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि जिला गंगा समिति के माध्यम से उक्त कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य नदियों को प्रदूषण मुक्त रखना एवं पुर्नजीवित करना है। इसी क्रम में wwf-India द्वारा रामगंगा नदी के उद्गम स्थल से लेकर गंगा नदी में मिलने तक के सम्बन्ध में आवश्यक व महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। wwf-India की ओर से बताया कि उनकी टीम द्वारा जनपद बरेली में रामगंगा नदी के आस-पास के ग्रामों में तालाबों का सर्वे किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने जनपद में अरिल नदी को पुर्नजीवित करने हेतु समस्त सम्बन्धित विभागों के साथ जनता को जोड़ते हुये काम करने की अपेक्षा की तथा जल संरक्षण के विषय में आवश्य व महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। इसके अतिरिक्त तालाबों का पुर्नजीवन नदियों के लिये किस प्रकार महत्वपूर्ण है, इसके सम्बन्ध में भी जानकारी प्रदान की गयी। उक्त कार्यक्रम के उपरान्त सेंट एन्ड्रयूज स्कूल, चौबारी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के मध्य रामगंगा नदी पर चिलकला व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तत्पश्चात नेहरू युवा केन्द्र के बच्चों द्वारा नमामि गंगे पर रंगोली सजाई गयी। उक्त के क्रम में दिनांक 2 नवम्बर को सांकेतिक वृक्षारोपण तथा दिनांक 3 नवम्बर को चौबारी घाट पर सांय 5 बजे 1001 दिये जलाकर दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम का आयोजन प्रभागीय वनाधिकारी के निर्देशन में जिला गंगा समिति के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लॉक प्रमुख क्यारा, ग्राम प्रधान चौबारी ,नमामि गंगे से नामित पर्यवेक्षक शेफाली, wwf-India के डा. मो. आलम व श्रीमती नेहा भटनागर, श्री रोहित सिंह क्षेत्रीय अधिकारी, श्री शशि बिन्दकर सहायक पर्यावरण अभियंता, श्री एस.के. अमरेश, उप प्रभागीय वनाधिकारी श्री वैभव चौधरी, प्रभारी क्षेत्रीय वनाधिकारी श्री राजेश कुमार शर्मा, क्षेत्रीय वनाधिकारी आंवला श्री मुकेश चन्द्र काण्डपाल, प्रभारी क्षेत्रीय वनाधिकारी फरीदपुर तथा प्रभारी क्षेत्रीय वनाधिकारी मीरगंज व अन्य लोग उपस्थित रहे।

 

 

बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा ) की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: