Bareilly : जिलाधिकारी ने श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन योजना के अंतर्गत नरियावल में स्थापित पशुशाला का किया निरीक्षण
गौशाला की सुरक्षा हेतु जाली लगाने एवं साफ-सफाई इत्यादि के संबंध में आवश्यक दिये निर्देश
बरेली, 08 अगस्त। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के साथ विकासखंड बिथरी चैनपुर के ग्राम नरियावल में श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन योजना के अंतर्गत नरियावल में स्थापित पशुशाला का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पशुशाला की रोड खराब देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए अतिशीघ्र रोड मरम्मत सही कराने के निर्देश सम्बंधित अधिकारी को दिए गौशाला की सुरक्षा हेतु जाली लगाने एवं साफ-सफाई आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि गौशाला में फर्श का ढलाव सही ना होने के कारण गौशाला के पास गंदा पानी एकत्रित हो रहा है, जिसमें मच्छर आदि पनप सकते हैं जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुये अति शीघ्र सही कराने के निर्देश दिए।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल