Bareilly : जिलाधिकारी ने पंचायत उप निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से पूर्ण कराये जाने हेतु आरओगण के साथ की वर्चुअल बैठक

मतदान बूथों पर बारिश के दृष्टिगत आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने दिये निर्देश

स्क्रूटनी और नाम वापसी में निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का किया जाये अनुपालन

बरेली, 23 जुलाई। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने ग्राम पंचायत के प्रधान/सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला पंचायत के सदस्यों के वैधानिक रुप से रिक्त पदों/रिक्त स्थानों (जो मा0 न्यायालय के स्थगनादेश से बाधित न हो) पर उप निर्वाचन सम्पन्न कराये जाने हेतु जूम एप के माध्यम से रिटर्निंग ऑफिसर्स के साथ बैठक की।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बैठक में बताया गया कि जिला पंचायत सदस्य नवाबगंज हेतु 13 नामांकन, जिला पंचायत सदस्य बिथरी चैनपुर हेतु 09 नामांकन, क्षेत्र पंचायत सदस्य क्यारा हेतु 05 नामांकन, ग्राम प्रधान अम्बरपुर हेतु 07 नामांकन, बिल्सा हेतु 02 नामांकन, बनईया हेतु 04 नामांकन, चौखंडी हेतु 04 नामांकन, लीलौर सहसा हेतु 04 नामांकन पत्र प्राप्त हुये हैं तथा रजनीपुर नवादा हेतु पात्र उम्मीदवार नहीं मिला है।

जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को पंचायत उप निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से पूर्ण कराये जाने तथा आरओ हैण्डबुक अनिवार्य रुप से पढ़ने के निर्देश दिये।

बैठक में निर्देश दिये गये कि 23 जुलाई को नाम निर्देशन की संवीक्षा (स्क्रूटनी) निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार पूरी पारदर्शिता के साथ की जाये यदि किसी उम्मीदवार का पर्चा खारिज होता है तो उसे कारण सहित अवगत कराया जाये।

24 जुलाई को उम्मीदवार नाम वापसी के दौरान यदि उम्मीदवार स्वयं आता है तो ठीक और यदि अपने स्थान पर किसी अन्य को भेजता है तो यह आश्वस्त हो लें कि वह व्यक्ति उम्मीदवार द्वारा भेजा गया व्यक्ति है अथवा नहीं।

नियमानुसार नाम वापसी की कार्यवाही करवायी जाये और नाम वापसी हेतु निर्धारित पूरा समय बीतने के उपरांत ही उम्मीदवारों की घोषणा की जाये। उक्त के उपरांत 24 जुलाई को प्रतीक आवंटन अपरांह 03.00 बजे से कार्य समाप्ति तक, 06 अगस्त को मतदान प्रातः 07.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक तथा 08 अगस्त को मतगणना प्रातः 08.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक पूरी पारदर्शिता के साथ करायी जाये।

बैठक में निर्देश दिये गये कि मतदान व मतगणना में सम्बंधित सीओ आदि के सहयोग से जो ड्यूटी लगनी हैं वह लगवा ली जायें, जिन क्षेत्रों में उपचुनाव होने हैं वहां के उप जिलाधिकारी, सीओ व एसएचओ का चार्ट बनाकर तैयार कर लिया जाये।

बंदोबस्त अधिकारी को मतपत्रों की तैयारी की जिम्मेदारी दी गयी है वह समय से मतपत्रों के संबंध में आवश्यक तैयारियां कर लें। समस्त रिटर्निंग अधिकारी जहां मतदान होना है उन बूथों की व्यवस्थाओं को स्वयं जांच लें, बूथ पर विद्युत कनेक्शन देख लें, पोलिंग पार्टी हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं करवा लें, बारिश आदि का पानी बूथ पर ना आने पाये, बूथ परिसर आदि में यदि जलभराव आदि है तो उसका निस्तारण करवा लें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, समस्त आरओगण वर्चुअल रुप से उपस्थित रहे।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: